कोरोना एक ऐसा वा’यरस जिसको लेकर लगातार चीन पर कई आरोप लगते रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो सीधे तौर पर चीन को ही इसका जि’म्मे’दार बताया था. जिसपर चीन ने सफाई भी पेश की. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि, अब चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग (Is Jinping Found corona Positive) को भी कोरोना हो गया है.
हालांकि इस खबर में सच्चाई कितनी है यह आगे साफ़ हो पायेगा। यह आ’शं’का शूरु कैसे हुई वह हम आपको बताते हैं. दरअसल हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Is Xi Jinping Found Corona Positive) एक स्पीच के दौरान लगातार खां’सते रहे और इसके बाद से ही उनके सं’क्र’मित होने को लेकर चर्चा ग’र्म है। वहीं ऐसा भी देखने को मिला कि, जब-जब जिनपिंग को खां’सी आती, सरकारी मीडिया कैमरे को राष्ट्रपति से हटा कर भी’ड़ पर फो’कस करने लगता। वहीं अब इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
खां’सी का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई चर्चा
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके साथ ही आ’शंका’एं जताई जाने लगीं कि राष्ट्रपति जिनपिंग (Xi Jinping Found corona positive) कोरोना से सं’क्र’मित हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शी जिनपिंग को शायद कोविड-19 का सं’क्र’मण हो गया है और चीनी मीडिया ने उनकी खां’सी वाली क्लि’प को एडिट कर दिया है।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘बुधवार को शेनजान में चीन के पहले स्पेशल इकोनॉमिक जोन के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खा’सी आती रही।’ जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें जिनपिंग को बिना मास्क पहने भी’ड़ से मिलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वह दूरी को ब’रकरा’र रखे हुए थे।
चीन पर लगे आं’कड़ें छिपाने के आरोप
चीन पर लगातार यह आरोप भी लगे की वह अपने देश में कोरोना के मामलों को छिपा रहे हैं. दुनिया भर में मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन चीन अपने आं’कड़े छिपा रहा है. कई बार ट्रंप ने खुलकर चीन को इस बात के लिए आ’ड़े हाथों लिया। वहीं चीन की तरफ से हर बार सफाई पेश की गई.
बीजिंग में इस समय कोरोना वा’यरस के खिलाफ मज’बू’ती से प्रतिक्रिया देने के मक’सद से तेजी से आर्थिक गति’वि’धियों को बढ़ाया जा रहा है। शेनजान में जिनपिंग ऐसे समय में पहुंचे थे जब यह जगह अपनी 40वीं सालगिरह मना रहा था। शेनजान चीन का एक पूर्व गांव है लेकिन अब यह मुक्त व्यापार का गढ़ बन गया है। जिनपिंग ने अपने भाषण के दौरान नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों में ढी’ल देने का वादा किया है।