बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक सैफ और करीना (Saif or Kareena) अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ज्यादातर वह अपने बेटे तैमूर की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. तो वहीं दोनों की ख़ास बॉन्डिंग और अंदाज भी लोगों के बीच छाया रहता है. हाल ही में दोनों ने अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. वहीं इस दौरान करीना (kareena reveal about her love story with saif) ने एक हैरान करने वाला किस्सा भी सुनाया। दरअसल करीना ने अपनी शादी से पहले की एक ऐसी बात बताई जिसको सुनकर हर कोई हैरान है.
जाहिर है करीना और सैफ की जोड़ी काफी खूबसूरत है और इनके फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं करीना ने कई बार सैफ से शादी करने को लेकर दिलचस्प बात बताई हैं. इसमें से एक यह है कि, करीना शादी से पहले ही सैफ के साथ घर से भागने का मन बना चुकी थीं.
शादी से पहले ही सैफ के साथ घर से भागने का प्लान बना रही थी करीना
जाहिर तौर पर, सैफ अली खान और करीना (kareena reveal about her love story with saif) दोनों ने 2012 में शादी से पहले मीडिया से दूर एक दूसरे से करीब आना चाहते थे। हालांकि, जब उनके माता-पिता ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, तो करीना ने सैफ के साथ जब’रन रहने और लंदन में शादी करने की धम;की दी।
आज की बॉलीवुड शादियों जैसे ग्लैमर से दोनों के दूर रहने की एक बड़ी वजह यह थी दोनों अपने सं’बं’ध को निजी और मीडिया से दूर रखना चाहते थे।
सैफ से शादी के लिए मना करने पर करीना ने परिवार को दी थी धम’की
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 में वोग पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में, करीना ने कहा था, ‘हमने धम’की दी थी कि अगर उन्होंने हमें ऐसा नहीं करने दिया, तो हम लंदन भाग जाएंगे और अकेले शादी कर लेंगे। प्यार के सालों में एक साथ होने के दौरान हमने महसूस किया कि हमारे लिए किसी भी चीज़ की कोई कीमत नहीं बची है। लोग सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि हम क्या खा रहे हैं, मैं कौन सी डिजाइनर ड्रेस पहन रही हूं।
सैफ और मैंने तय किया कि हम अपने रिश्ते के सबसे पवित्र हिस्से को पवित्र ही रखना चाहते हैं। हमने छत पर जाकर और शादी को आधिकारिक रूप से पंजीकृत करने के बाद मीडिया को जानकारी देने के प्रोटोकॉल का पालन किया, लेकिन उन्हें इससे ज्यादा जानने की जरूरत नहीं थी।’
करीना ने कहा था- मैं जो चाहती हूं वो करूंगी
इसके अलावा अभिनेत्री ने एचटी लीडरशिप समिट 2019 में भी खुलासा किया था कि अपने करियर के चर’म पर होने के दौरान सैफ से शादी करने पर कितने लोगों ने उन्हें चे’ता’वनी दी थी। करीना ने कहा था, ‘शादी करने का निर्णय था … प्यार में होना कोई अप’राध नहीं है और अगर किसी से प्यार या शादीशुदा होने की वजह से कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता है; तो वह बे’श’क न करे, मैं जो चाहती हूं, वही करूंगी।
सबने कहा कि मेरा करियर ख’त्म हो जाएगा और मैंने कहा कि अगर ऐसा है तो ऐसा ही सही। मैं जिसे पसंद करती हूं उस व्यक्ति के साथ अपनी बची हुई जिंदगी बिताना चाहती हूं। मुझे लगता है शादी अब तक का सबसे अच्छा निर्णय था।’