बिहार में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. मतदान को अब कुछ ही दिन बचे हैं, उससे पहले सभी पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिए बड़े बड़े एलान कर रही हैं. इस कड़ी में अब कांग्रेस (Congress Promise to Viters) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों से लेकर बेरोजगारों के लिए कई बड़े एलान किये गए हैं.
कांग्रेस ने बिहार के किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और क’र्ज माफ करने का वादा किया है.
किसानों को मुफ्त बिजली और कर्ज माफ़ी का एलान
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने बुधवार को पटना में पार्टी का घोषणा पत्र (Congress Ghosna Patra) जारी किया. पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है. पार्टी के घोषणा पत्र (Congress Promise to Voters for Giving Money) जारी होने के दौरान कई बड़े नेता मौजूद नजर आये. इस दौरान कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल भी माफ करेगी.
इसके अलावा किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कानून को खा’रिज किया जाएगा. किसान अगर ट्रैक्टर खरीदते हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन मुफ्त किया जाएगा.
बेरोजगारों क हर महीने दिए जायेंगे 1500 रुपये
तो वहीं कांग्रेस नेता राजबब्बर ने कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपये देगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा. राजबब्बर ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छ’ल किया है और युवा उसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार रोजगार के लिए सर्वे करवाएगी और कैंप लगाकर रोजगार दिया जाएगा.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वि’ध’वा महिलाओं को ₹1000 का पेंशन दिया जाएगा. राज्य सरकार लड़कियों को पीजी से केजी तक शिक्षा मुफ्त मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले को सीधे नौकरी की जाएगी.
90% से ज्यादा अंक लाने वे छात्रों को स्कूटी दी जायेगी
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि आज शिक्षा के लिए बिहार के छात्र बाहर जाने को मज’बूर हैं. मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का अनुरोध किया लेकिन प्रधानमंत्री ने नहीं सुनी. ये मुख्यमंत्री की है’सि’यत है प्रधानमंत्री के सामने. उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा में 90% से ज्यादा नंबर लाने वाली छात्राओं को सरकार को स्कूटी देगी.
ऐसे में अब देखना होगा कि, सभी पार्टियां जनता से बड़े बड़े वायदे कर रही हैं, तो अब जनता किस तरफ जाती है और वह किस पार्टी को सुनकर सरकार बनाते हैं. यह तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा जब 10 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे।