इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां सुशांत मामले के बाद से इंडस्ट्री में भाई भती’जावा’द का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया. तो वहीं कई फिल्म और टीवी स्टार्स अपनी चु’प्पी तो’ड़ते हुए इंडस्ट्री के काले सच को उजागर कर रहे हैं. इस कड़ी में अब टीवी इंडस्ट्री (TV actress Rubina Reveal Dark truth of Bollywood) का चर्चित नाम और छोटी बहु के नाम से मशहूर रुबीना ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.
जी हां नेपो’टि’ज्म मुद्दे के साथ ही इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में MeToo मूवमेंट फिर तेज होता नजर आ रहा है. कई अभिनेत्रियों ने खुलकर इस मुद्दे पर बोला है. इसमें दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप पर भी आरोप लगे हैं. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरो’पों को बे’बुनि’याद बताया है. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस रुबीना ने बड़ा खुलासा किए है.
का’स्टिंग का’उच पर रुबीना का चौं’काने वाला खुलासा
MeToo मूवमेंट बॉलीवुड में एक बार फिर तेजी पकड़ता नजर आ रहा है. साजिद खान, अनुराग कशयप जैसे बड़े चेहरों पर कई गं’भीर आरोप लगे. तो वहीं अब टीवी (Ruina Reveal Dark truth of Bollywood) का चर्कित नाम छोटी बहू’ और ‘श’क्ति अ’स्ति’त्व के एहसास’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने का’स्टिं’ग काउ’च से जुड़े अनुभवों को शेयर किया है। हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में रुबीना दिलाइक ने बताया है कि 6 साल पहले एक नामी-गिरा’मी डायरेक्टर ने उनके साथ बहुत बद’तमी’जी की थी।
इंटरव्यू के दौरान बातचीत में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने कहा, ‘6 साल पहले मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और मैं कई मीटिंग्स के लिए भी गई लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है। मुझे ऐसा लगा कि टेलीविजन के लोगों को काफी हे’य दृष्टि से देखा जाता है। टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया, हमने तो देखा नहीं? आपको आपके बैकग्राउंड और कई चीजों की जांच पड़’ता’ल की जाती है। कौन सी कार चलाते हो? क्या तुम्हारे पास लुइस विटन है? तुम्हारे पास जिम्मी चू के जूते है? कुछ ऐसा वाला फं’डा था और मैं ब्रैंड्स सेवी नहीं हूं। आपको ऐसी चीजों के लिए जज किया जाता है। स्क्रीन टेस्ट और बाकी चीजें तो बाद की बात होती है। तो ऐसी चीजों से मन खराब हो जाता है। मुझे ऐसा लगता था कि सच में ऐसा होता है क्या? ये काफी पहले हुआ था लेकिन ये बहुत ही अजीब था।
रुबीना ने निर्देशक की हैरान करने वाली हर’कत का किया खुलासा
रुबीना दिलाइक ने उस वाकये को भी शेयर किया है, जब एक नामी डायरेक्टर ने उनके साथ बद’तमी’जी की थी। रुबीना दिलाइक ने बताया है, ‘मैं इस डायरेक्टर का नाम नहीं लूंगी…इंडस्ट्री में इसका काफी नाम है। उसने मुझसे पूछा क्या तुमने वो फिल्म देखी है। तो मैंने कहा कि नहीं। मैं उस समय स्कूल में थी और मैं शिमला के एक कंज’र्वे’टिव परिवार से हूं। हमारे यहां लड़कियों को अकेले फिल्म देखने की इजा’जत नहीं थी। सात बजे तक हमें घर भी लौट आना होता था। तो उसने मुझसे कहा कि तुमने मेरे काम को नहीं देखा है। मुझे तो तुम्हारे चेहरे पर फा’र्ट करने का मन कर रहा है।’
रुबीना दिलाइक ने आगे बताया, ‘उस समय मुझे लगा कि क्या मैंने सच सुना है? वो हंसने लगा। उसने मुझे बैठने को कहा और फिर कहने लगा तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? और उस समय मेरे दिमाग में बस एक ही बात आ रही थी कि मैं वहां से भाग जाऊं।’ वहीं अब रुबीना के इस खुलासे से इंडस्ट्री में फिर हल’चल तेज हो गई है और हर कोई हैरान है.
टीवी स्टार्स को मजदूर की तरह देखते हैं फिल्म डॉयरेक्टर्स
आपको बता दें कि, इससे पहले भी एक टीवी एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया था. अभिनेत्री ने बताया था कि, फिल्म इंडस्ट्री में टीवी स्टार्स को मजदूर की तरह देखते हैं. जैसे हम कोई जंग’ल से आये हों. हमारी कोई इ’ज्ज’त ही नहीं, हमे वहां तव’ज्जु नहीं दी जाती है. वह कहती हैं कि, कई टीवी स्टार फिल्म में काम करना चाहते हैं. लेकिन उनको मौके ही नहीं मिल पाते हैं.