बिहार चुनाव: चुनावी रैली के दौरान तेजस्वी यादव पर दो बार फेंकी गई चप्पल, हर कोई हुआ हैरान..

बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गह’मा गह’मी देखने को मिल रही है. तो वहीं सभी पार्टी नेगटा जनसंपर्क और रैली कर जनता को साधने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है. तो इसी बीच अब हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान औरंगाबाद में मौजूद भीड़ में से किसी शख्स (Man Threw Sleeper on Tejashwi In Election Rally) ने तेजस्वी के ऊपर चप्प’ल फेंक दी. इसके बाद काफी हंगामा मच गया और हर कोई हैरान रह गया.

तेजस्वी यादव पर दो बार फेंकी गई चप्पल

तो वहीं यह दृश्य मीडिया के कैमरे में कै’द हो गया और अब यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. जाहिर है अब मतदान को बस कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टी नेताओं ने पूरा जो’र लगा दिया है और बड़े बड़े वायदे कर जनता का दिल जीतने का प्रयास जारी है.

इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ऊपर एक के बाद दो बार च’प्पल फें’की गई. पहली बार चप्प’ल तेजस्वी को छूते हुए निकल गई और किसी का ध्यान नहीं गया. वहीं, तुरंत ही दूसरी बार चप्पल सीधे तेजस्वी के हाथ में लगी. जिसके बाद मौके पर अफ’रात’फरी मच गई.

चप्पल कां’ड पर कुछ नहीं बोले तेजश्वी

इस घ’टना (Man Threw Sleeper on Tejashwi In Election Rally) के बाद मौके पर तुरंत इस घ’टना को अंजाम देने वाले शख्स को ढूंढा जाने लगा. फिलहाल इस घ’टना पर आरजेडी के किसी नेता का बयान नहीं आया है.

मामला शांत होने के बाद तेजस्वी यादव ने अपना भाषण देना शुरू किया. हालांकि तेजस्वी भी इस चप्प’ल प्र’क’रण को कुछ खास अह’मि’यत नहीं दी और भाषण दिया. तेजस्वी की इस सभा में काफी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने ता’कत झों’क दी है.

विकास किया है तो आइये सामने हो जाए सवाल जवाब

गौरतलब है कि, तेजश्वी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं और एक के बाद एक रैली कर नीतीश सरकार को घेर’ने का काम कर रहे हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Open Challenge to CM Nitish) ) ने एनडीए के उम्मीदवार और निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपनी उपलब्धि पर बह’स करने की चुनौ’ती दी है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी विषय पर बह’स करने की खुली चुनौ’ती दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे नई परंपरा की शुरुआत करना चाहते हैं.

प्रचार के लिए निकलने से पूर्व अपने आवास के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से विनम्रतापूर्वक बोलना चाहूंगा कि उनकी 15 साल में जो भी उपलब्धियां रही हैं, उनमें से किसी एक उपलब्धि पर, कहीं भी, हमसे बह’स कर लें. हम उनको चुनौ’ती देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जो भी 15 साल में उनकी उपलब्धि रही है, किसी एक विषय को चुन लें, जो उनके पसंद का हो.

चुनौ’ती स्वीकार करें सीएम और नई परम्परा की हो शुरुआत

अपनी इस चुनौ’ती के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे एक नयी परम्परा की भी शुरूआत होगी और क्योंकि बिहार लोकतंत्र की जननी रहा है और वैशाली का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि विनम्रतापूर्वक मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि हमारी चुनौ’ती को स्वीकार करें, जिससे एक स्वस्थ्य परंपरा की शुरुआत हो.

Leave a Comment