खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर विवा’दों में घि’रते हुए नजर आ रहें हैं. लगातार लोग फिल्म को बै’न और बा’यकॉ’ट करने की मांग कर रहे हैं. अक्षय की इस फिल्म को लेकर कई संगठन भी नारा’जगी जाहिर कर चुके हैं. इस कड़ी में अब ही हिंदू सेना ने भी कड़ा वि’रोध जताया है. हिंदू सेना (Hindu Sena Oppose Akshay FIlm Laxmmi) ने इस मामले को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिका’यती पत्र भेजा है और इस मामले में त’त्’काल दखल देने की मांग की है।
जाहिर है इससे पहले अक्षय पर फिल्म के जरिये लव जि’हा’द और धार्मिक भावनाओं को आ’हत करने का आरोप लग चुका है. तो वहीं अब हिन्दू सेना ने भी अक्षय के खिलाफ मो;र्चा खोल दिया। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि, क्या इस विरो’ध के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लग जायेगी।
अक्षय की फिल्म के खिलाफ हिन्दू सेना ने खोला मो’र्चा
लगातार आलोच;नाओं का सामना कर रहें अक्षय अब अपनी फिल्म को लेकर मु’सी’बत में घि’रते नजर आ रहें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस फिल्म पर लव जे’हा’द को प्रमोट करने का आरोप लगाते हुए टाइटल पर भी आ’प’त्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता है तो इस फिल्म को बा’यकॉ’ट किया जाए। आरोप है कि फिल्म में हिंदू देवी लक्ष्मी जी का नाम गलत तरीके से इस्’तेमा’ल किया गया है जिससे भावनाएं आह’त हुई हैं।
प्र’दर्श’न की दे डाली धम’की
हिंदू सेना (Hindu sena Oppose Akshay Film) ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में देशभर में वि’रोध प्र’दर्श’न की चे’ता’वनी दी है। हिंदू सेना के साथ साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा और हिंदू जनजागृति समिति ने भी फिल्म को लेकर चे’ता’वनी दी है। ये दोनों संगठन भी खुलकर वि’रो’ध कर रहे हैं। हर संगठन की मांग यही है कि फिल्म के नाम से माता लक्ष्मी का नाम हटाया जाए।
धार्मिक भव’नाओं को ठे’स पहुंचाने का लगा आरोप
फिल्म पर लव जिहा’द को बढ़ावा देने के आरोप लगने के बाद अब नया विवा’द जुड़ गया. वहीं अब इस पर धर्मिक भाव’नाओं (Akshay film Hu’rt sentiments of Hindus) को ठे’स पहुंचाने का आरोप भी लगाया जा रहा है. जिसके कारण हिंदु जनजागृती समिती ने फिल्म का विरो’ध शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदु जनजागृती समिती के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे का कहना है कि- ‘अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉ’म्ब दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.
जिसके कारण जा’नबू’झ कर इस फिल्म को ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ नाम दिया गया है. जो श्री लक्ष्मी देवी का अप’मान है, जिन्हें करोड़ों हिंदू पूजते हैं. जहां एक तरफ हम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि वो ‘लक्ष्मी प’टा’खे’ ना छु’डा’एं, वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म ऐसे लोगों को और भी बढ़ावा देगी’.
लव जिहा’द को बढ़ावा देने का लगा आरोप
उन्होंने कहा- ‘इसके अलावा इस फिल्म में हीरो का नाम आसिफ है और हीरोइन का नाम प्रिया यादव है. इसके जरिए लव जि’हाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसलिए फिल्म ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ की स्क्रीनिंग पर फौरन रोक लगाई जानी चाहिए’.
वहीं रमेश शिंदे ने कहा है कि ‘फिल्म मोहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ ने मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठे’स पहुंचाई थी और महाराष्ट्र से होम मिनिस्टर ने खुद इस फिल्म पर बै’न लगवाया था. इसी तरह ‘लक्ष्मी बॉ’म्ब’ पर बै’न (Ban Akshay kumar film laxmmi Bo’mb) लगाया जाना चाहिए’.
अक्षय की फिल्म को बै’न करने की उठी मांग
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने लंबे वक्त बाद हाल ही में एक वीडियो शेयर कर कई मामलों पर अपनी राय रखी. अक्षय ने फैंस से नाराज न होने की अपील करने के साथ ही सुशांत मामले पर भी चुप्पी तो’ड़ी थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि, लोगों का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि, अक्षय की फिल्म (Akshay kumar face Trolls on social media) के रिलीज होने से पहले ही लोगों ने इसको बैन करने की मांग तेज कर दी है.
सोशल मीडिया पर अक्षय के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. अक्षय की फिल्म #LaxmiBo’mb को बै’न करने की मांग के साथ लोगों ने इसको ट्रेंड करा दिया है. अब तक कई हजार लोग अक्षय के वि’रोध में आवाज उठा चुके हैं. लोगों का कहना है कि, अक्षय की अब फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं इसलिए उन्होंने सुशांत मामले पर बोला। अब तक चुप्पी साधे हुए थे. वहीं सुशांत के फैंस का गुस्सा भी अक्षय पर निकल रहा है और वह लगातार अक्षय की फिल्मों का विरो’ध कर रहे हैं.
9 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी
राघव लॉरेंस निर्देशित लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अभी तक खबर यही है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। आरोप है कि इस फिल्म में लड़का मुस्लिम किरदार है और लड़की हिंदू किरदार है। सोशल मीडिया पर उठ रही इन बातों पर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है।