हर साल जहां टीवी शो की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बना रहना वाला बिग बॉस. इस साल जनता का दिल जीतने में उतना सफल होता नजर नहीं आ रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि, सलमान का चार्म और स्टारडम भी इस शो को टॉप टीआरपी में लाने में सफल नहीं है. बीते दिन जहां यह शो टॉप 5 में जगह बना पाने में भी असफल था. तो वहीं अभी भी जनता शो देखने में दिलचस्पी दिखाती नजर नहीं आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस का काफी बु’रा हाल देखने को मिला है. टीआरपी रेटिंग के अनुसार बिग बॉस 14 अभी तक टॉप 5 (BIG Boss Out of top 5 In TRP) में जगह नहीं बना पाया है. जबकि टीवी कलाकार रूपाली गांगुली अभिनीत शो ‘अनुपमा’ नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गया हैं.
टॉप 5 में जगह बना पाने में असफल बिग बॉस
टीआरपी में अच्छी रेटिंग पाने के लिए बिग बॉस में कंटेस्टेंट और मेकर्स ने अलग अलग पैं’तरे आजमाएं. लेकिन बात बनती दिखाई नहीं दे रही है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार टीवी कलाकार रूपाली गांगुली अभिनीत ‘अनुपमा’ टॉप पोजीशन पर बना हुआ है और इसमें धीरज धुपर के शो कुडली भाग्य को पछाड़ दिया है.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर बरकरार है. दूसरे पायदान पर ‘कुंडली भाग्य’ है. तीसरे पायदान पर ‘कुमकुम भाग्य’ है और चौथे स्थान पर ‘छोटी सरदारनी’ हैं. वहीं पांचवें स्थान पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है. ऐसा लगता है कि बिग बॉस 14 (Big Boss TRP is Bot Getting TRP) के प्रतियोगियों को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. खासकर तब जब तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान शो से बाहर हो गए हैं. माना जा रहा है कि सीनियर्स के जाने के बाद शो की टीआरपी और भी गिर सकती है.
बिग Boss पर दिख रहा जनता के विरो’ध का असर
अब देखना होगा कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किस प्रकार का रणनीति अपनाई जाती हैंl शो में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी की जा सकती है. लेकिन क्या उनसे शो की टीआरपी बढ़ेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. शो से अब तक सारा गुरपाल और शहजाद देओल बाहर हो चुके हैं. इसके अलावा एजाज खान और पवित्रा पूनिया खतरे में हैं और कभी भी शो से बाहर हो हो सकते हैं.
जाहिर है शो को लेकर पहले से ही काफी विरो’ध का सामना करना पड़ रहा है. लगातार लोग इस शो को बा’यकॉ’ट करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं हाल ही में इस शो को लेकर काफी वि’रोध भी देखने को मिला था जब एक एपिसोड में फीमेल कैंटसेटसंट काफी ज्यादा बो’ल्ड होती नजर आई थीं. सभी लड़कियों को टास्क दिया गया था कि, वह सिद्धार्थ को इम्प्रेस करें। इसके लिए उन लोगों ने सारी सीमा ही लां’घ दी थी. जिसके बाद से लगातार शो को बॉ’यकॉ’ट और बै’न किये जाने की मांग उठ रही है.