ग्लोबल स्टार बन चुकी देसी गर्ल प्रियंका अक्सर अपने खास अंदाज की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो जैसे ही सामने आती है वो तेजी से वायरल हो जाती है. इन दिनों उनकी (Priyanka or Nick Romance in sea Side) एक फोटो काफी चर्चा में बनी हुई है जिसमे वो अपने पति निक के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. दोनों बीच समुद्र में खड़े नजर आ रहे हैं और क्रूज के ऊपर प्यार का इजहार कर रहे हैं.
निकयंका एक खूबसूरत कपल हैं जो अक्सर अपनी फोटो साझा करके प्रशंसकों को अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखाता रहता है. निक जोनास ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर डाली, जो मिनटों में वायरल हो गई.
निक ने अपने दोस्त ग्लेन पॉवेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरें साझा की हैं. इसमें एक फोटो प्रियंका और निक की है, जिसमें वे एक पैश’नेट लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं.
बस, जैसे ही निक (Priyanka or Nick Romance in sea Side) ने यह फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में डाली, फोटो वायरल हो गई. इस कपल ने 2 दिसंबर, 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. इनकी शादी का उत्सव कई दिनों तक चला था. कपल ने क्रिश्चियन और हिन्दू दोनों राति-रिवाजों से शादी की थी.
इसके बाद निकयंका ने 4 दिसंबर को दिल्ली में वीवीआईपी, मीडिया और रिश्तेदारों के लिए एक भव्य रिसेप्शन रखा था.
आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों ने इस तरह से प्यार का इजहार किया है. वह अक्सर पार्टीज और ख़ास मौकों पर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. कभी निक रोमांटिक दिखते हैं, तो कभी प्रियंका। तो वहीं अगर दोनों के काम की बात करें तो यह कपल लॉक डाउन में भी अपने काम में व्यस्त था. दोनों ने एकम साथ एक एल्बम की शू’टिंग भी की. तो वहीं खबर यह भी है कि, यह कपल जल्द ही एक साथ एक फिल्म में भी नजर आ सकता है.
बहरहाल प्रियंका जबसे हॉलीवुड गई हैं वह वहां के ही रंग रूप में बस गई हैं. हालांकि प्रियंका का कहना है कि, वह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट करने के साथ ही बॉलीवुड फ़िल्में भी करना पसंद करती हैं. अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वह जरूर बॉलीवुड में कमबैक करेंगी।