श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज अक्सर अपने बिं’दास अंदाज और आ’क’र्षक लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. लॉक डाउन के समय में वह सलमान के फार्म होस पर रहीं और इस दौरान उन्होंने खूब म’स्ती की जिसकी फोटोज भी शेयर करती रहती थीं. इसी बीच अब एक बार फिर उनकी एक फोटो (Jacquelin Top less Photo goes Viral) काफी सुर्ख़ियों में है जिसको देखकर फैंस की सांसे थम गई है. दरअसल जैकलीन के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स काफी अधिक हो गए जिसकी ख़ुशी में जैकलीन ने बेहद बो’ल्ड फोटो शू’ट कराया है.
जाहिर है दिल’कश अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Bol’d Photos) अपनी बो’ल्ड तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वह कभी बि’कि’नी, तो कभी बो’ल्ड आउटफिट्स में फोटोशूट कराती हैं और फैंस को बे’चै’न करने के लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर ले आती हैं। अब हाल ही में उन्होंने ऐसा ही कुछ किया जिससे कई फैंस की धड़’कनें बढ़ गईं। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं। खुशी के इस मौके पर जैकलीन टॉ’पले’स हो गईं और फोटोज भी शेयर कर दिए।
35 साल की जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandiz Photos) ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर कर सन’स’नी मचा दी। इन तस्वीरों में सफेद रंग की थीम नजर आ रही हैं। जैकलीन ने फोटोज में सफेद रंग की पें’ट पहनी है और ऊपर बिना किसी आउटफिट के दिखाई दे रही हैं।
उनके हाथ में फूल जरूर दिखाई दे रहे हैं जिनकी खुशबू में वह खोई हुई हैं। जैकलीन की ये दिल’कश और हॉ’ट तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर फै’ल गई हैं और 8 लाख से अधिक फैंस ने लाइक की हैं।
मूलरूप से श्रीलंका से ताल्लुक रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस ने पहली बार ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। वह आए दिन अपनी हॉटनेस का जादू फैंस पर चलाती हैं। इससे पहले कई मौके ऐसे आए हैं जब वह टॉ’पले’स हुई हैं। फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए भी उन्होंने टॉ’प ले’स होकर फोटोशूट कराया था। उनके इसी हॉट अंदाज की वजह से 46 मिलियन यूजर्स उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2009 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस आखिरी बार Netflix की फिल्म Mrs. Serial Ki’ll’er में नजर आई थीं। बीता कुछ वक्त काम के लिहाज से उनके लिए हल्का रहा है। जल्द ही वह जॉन अब्राहम की फिल्म अ’टै’क में नजर आएंगी। कोविड 19 की वजह से इस फिल्म की शू’टिंग में देरी हुई। जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है।