बेबो यानी करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. वह जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी (kareena Kapoor on her Preganancy) के दौरान काम किया था और इस बार भी काम कर रही हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी उन्होंने कई बातें बताई। वह कहती हैं कि, दूसरी प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी. जब इस बात की जानकारी सैफ को हुई तो उनका रिऐ’क्शन बहुत अलग था.
करीना कपूर हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शू’टिंग पूरी कर मुंबई लौटी हैं। करीना ने अब अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और बताया कि यह किस तरह पिछली प्रेग्नेंसी से अलग है। करीना ने कहा कि इस प्रेग्नेंसी में नई बात यह है कि वो उनका कोई प्लान नहीं है कि, वो क्या करना चाहती हैं। करीना ने कहा कि शू’टिंग उनका हिस्सा है और वो काम कर रही हैं।
प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर कैसा था सैफ का रिएक्शन
करीना कपूर खान से पूछा गया कि जब उन्होंने अपने पति और एक्टर सैफ अली खान को प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन (kareena reveal about saif Reaction) था? करीना ने कहा, ‘यह खबर सुनकर सैफ बहुत नॉर्मल और रि’लै’क्स्ड थे। वो बहुत खुश थे। यह प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी और हम दोनों इसका जश्न मनाना चाहते थे। हम दोनों साथ में इस प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रहे हैं।’
कोरोना के समय में कैसी है प्रेग्नेंसी
करीना ने बताया कि यह महा’मा’री का समय है और ऐसे में नियमों का पालन करना जरूरी है। करीना ने कहा कि वो दिन में 20-25 बार हाथ धोती हैं। करीना ने कहा, ‘मैं नियमों का पालन कर रही हूं लेकिन अपनी जिंदगी को नहीं रोक रही हूं।’ करीना ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि मैं प्रेग्नेंट हूं बी’मा’र नहीं।
प्रेग्नेंट महिलाओं को दी ये सलाह
करीना ने प्रेग्नेंट महिलाओं को यह सलाह दी कि वो ने’गे’टिव चीजों से दूर रहें। करीना ने कहा, ‘जो आपका दिल चाहता है वो खाएं, लेकिन ज्यादा ना खाएं।’ इसके साथ ही करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को दही व दूध जैसी चीजें लेनी चाहिए जो कि कैल्शियम और विटामिन के लिए जरूरी हैं।
मालूम हो कि करीना और सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई के बांद्र में एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान शादी की थी। इसके बाद दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर को जन्म दिया।