सुशांत मामले में ड्र’ग्स कन’केश’न सामने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों से भी इस सिलसिले में पूछताछ की गई. वहीं अभी भी एनसीबी इस केस को लेकर जांच कर रही है. बॉलीवुड अभिनेत्रियों में जो शामिल थीं उनमे दीपिका (Deepika Padukone first social media Post) का नाम भी था. वहीं इस पूछताछ के करीब 1 महीने बाद आज दीपू ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट की.
दीपू की यह पोस्ट अब काफी चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि, पूछताछ के बाद अब पहली बार दीपिका सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. तो अब लोगों में इस बात की काफी दिल’चस्पी है कि, आखिर दीपिका ने क्या लिखा है.
दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रही हैं। हालांकि ड्र’ग केस में पूछताछ के बाद उनका कोई पोस्ट इंस्टाग्राम या ट्विटर पर नजर नहीं आया था। करीब एक महीने बाद दीपिका (Deepika First social media Post) इंस्टाग्राम पर फिर ऐक्टिव हुई हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर खास मेसेज पोस्ट किया है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Interrogate By NCB) को नार’को’टिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते महीने समन किया था। उनको ड्र’ग कने’क्श’न के श’क में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस घ’टना के बाद से सोशल मीडिया पर उनका कोई पोस्ट नहीं दिखा। 20 सितंबर के बाद दीपिका ने इंस्टा स्टोरी पर ऐक्टर प्रभास को बर्थडे की विशेज दी हैं। दीपिका ने प्रभास की तस्वीर लगाई है, साथ में लिखा है, डियर प्रभास, आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। उम्मीद करती हूं आने वाला साल आपके लिए शानदार होगा।
दीपिका पादुकोण और प्रभास एक फिल्म में साथ आ रहे हैं। सुशांत राजपूत केस में ड्र’ग्स का मामला सामने आने पर दीपिका, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को नार’को’टिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समन किया था।
एक वॉट्सऐप ग्रुप में दीपिका की ड्र’ग्स को लेकर चैट की खबरें भी थीं। हालांकि दीपिका ने बताया था कि वह ड्र’ग्स नहीं लेतीं बल्कि नॉर्मल सि’गरेट के लिए को’ड वर्ड्स’ यूज किए थे।