कृषि कानून आने के बाद से कई प्रदेशों में मोदी सरकार का विरो’ध हो रहा है. तो वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भाजपा को निशा’ने पर लिए हुए है. इसी बीच हाल ही में दहशरे के मौके पर पंजाब में कुछ लोगों ने मोदी सरकार का विरो’ध जताते हुए पीएम मोदी के पुत’ले ज’लाये। विजयादशमी के मौके पर पंजाब में रावण के पुत’ले में पीएम मोदी का मुखौ’टा लगाकर ज’लाने के मामले ने अब तू’ल पकड़ लिया है. बीजेपी (JP nadda angry On Rahul) ने इसके पीछे कांग्रेस की सा’जिश बताया है.
तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda angry on rahul gndhi) ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि, पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह राहुल गांधी के इशारों पर किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि इस तरह की घ’टना श’र्म’नाक है लेकिन अनापे’क्षि’त नहीं है.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कल पंजाब में जो हुआ वह दु’खद है. प्रधानमंत्री के प्रति पंजाब के किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. यह एक खत’रनाक मिसाल है और देश के लिए अच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री (PM Modi statue bu’rn in Punjab) को उनके पास जाना चाहिए, उनकी बात सुननी चाहिए और उन्हें तुरंत राहत देनी चाहिए. बता दें कि रविवार को पंजाब में कुछ लोगों ने रावण के पुत;ले में पीएम मोदी का मुखौ’टा लगाकर उसमें आ’ग लगा दी.
इस घट’ना की जानकारी मिलने के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हम’लावर हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda angry On Rahul gandhi Over PM Modi statue) ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी का पुतला ज’लाने का श’र्मना’क ड्रा’मा राहुल गांधी के द्वारा निर्देशित है, लेकिन उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी.
उन्होंने कहा कि नेहरू और गांधी खानदान ने कभी भी देश के प्रधानमंत्री पद का आ’दर नहीं किया. 2004-2014 के बीच भी ऐसा ही देखने को मिला था जब यूपीए के शासनकाल में पीएम पद को संस्था’ग’त तरीके से कमजोर किया गया था.
आपको बता दें कि, नए कृषि कानून लाये जाने के बाद से लगातार विरो’ध देखने को मिल रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार के वि’रोध में नजर आये. तो वहीं खुद राहुल गांधी ने भी ‘किसान बचाओ खेती बचाओ’ रैली निकाली थी. पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक विपक्ष कई दिनों तक सड़कों पर नजर आया और किसानों की आवाज उठाई। वहीं अब भी इस मामले पर विवा’द जारी है.