कोरोना का प्र’भाव देश में लगातार बढ़ रहा है. वहीं इससे बचाव और सावधानी के लिए लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जा रहा है. इन दिनों आप जब भी किसी को फोन करते होंगे तो कॉल (Corona ringtone amitabh voice) उठने से पहले आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती होगी। इसके जरिए वह कोरोना वा’यरस को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। वहीं बार बार फोन में बच्चन साहब (Bihari Boy angry on Amitabh bachchan ) की आवाज सुनकर एक युवक काफी नाराज है और उसने कस्टमर केयर में फोन कर इसे बंद करने की बात कही.
जी हां यह युवक कहीं और नहीं बल्कि बिहार का है जहां इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. युवक ने कस्टमर केयर में फोन कर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि, वह अमिताभ बच्चन क आवाज नहीं सुनना चाहता है.
फोन में अमिताभ बच्चन की आवाज सुन भ’ड़का बिहारी युवक
दरअसल, हाल ही में एक शख्स (Bihari Boy angry on Amitabh bachchan) ने अपने फोन नेटवर्क से कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव को फोन लगाया और कहा कि उसे अमिताभ बच्चन की आवाज नहीं सुननी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब लेडी एग्जिक्युटिव ने विस्तार से जानने की कोशिश की तो शख्स ने कहा कि वह जब भी किसी को फोन करता है, उससे पहले घड़ी-घड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Voice on Ringtone) की आवाज सुनाई देती है। शख्स ने कहा कि जो खुद को और परिवार को कोरोना से नहीं बचा सका, वह दूसरों को क्या उपाय बता रहा है।
शख्स ने कहा- नहीं सुननी है बिग बी की आवाज
बताया जा रहा है कि, युवक ने बच्चन साहब को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया। वह कहता है- (Bihar Boy angry On Amitabh) जो आदमी ड्र’ग्स लेता हो, जिसकी पत्नी बॉलिवुड का समर्थन करती हो, उसकी टोन उसे फोन पर नहीं सुननी है। वह कहता है कि एक बार बोल दिया तो भी ठीक है लेकिन हर बार फोन करो तो अमिताभ की आवाज सुनाई देती है। युवक ने कहा कि, कोई गजनी थोड़ी है जो बार- बार भूल जायेगा।
अमिताभ की जगह किसी दूसरी लड़की की आवाज में बुलवाओ
बिहारी शख्स ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार हो रहे हैं, वहां तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं की जाती है। बस फोन पर दूरी बनाने की रट लगाए रहते हैं। शख्स ने मांग की कि अमिताभ की जगह किसी दूसरी लड़की की आवाज में बुलवाओ, किसी जानवर की आवाज में बुलवाओ तो चलेगा. लेकिन उसके फोन से अमिताभ की रिंगटोन हटा दी जाए।