बेबो यानी करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. खास बात यह है कि, वह इस दौरान भी अपने काम को पूरी तरह से कर रही हैं और फिल्मों की शू’टिंग जारी है. वहीं करीना सोशल मीडिया पर भी अब काफी एक्टिव रहने लगी हैं और अपने फैन्स के साथ ख़ास तस्वीरें शेयर करती हैं. इन सब के बीच करीना (kareena kapoor remembers shahid kapoor On special day) ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर शेयर की जो अब काफी चर्चा में है. दरअसल इस फोटो में करीना के साथ शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं और यह बेहद खास फोटो है.
आपको बता दें कि, करीना ने शाहिद के साथ कई फ़िल्में की हैं, लेकिन उनमे एक फिल्म दोनों की ऐसी है जिसको दर्शक आज भी याद करते हैं. जी हां यह है करीना कपूर और शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘जब वी मेट’. जोकि बॉलिवुड की हि’ट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 13 साल पहले 26 अक्टूबर 2007 को की रिलीज हुई थी। वहीं हाल ही में इस दिन पर बेबो ने शाहिद के साथ फिल्म की एक फोटो शेयर की.
करीना कपूर (Kareena kapoor remember shahid kapoor on special day) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी यादों को ताजा किया है। उन्होंने फिल्म ‘जब वी मेट’ के सेट की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें करीना कपूर के साथ उनके को-स्टार शाहिद कपूर और फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे तो लगता है लाइफ में जो कुछ इंसान रियल में चाहता है, ऐक्चुअल में उसे वही मिलता है।’
करीना और शाहिद का फिल्म में रोल
आपको बता दें कि, फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर ने गीत नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो बेहद बातूनी और चु’लबु’ली है। वहीं, शाहिद कपूर ने बिजनेस घराने के एक लड़के का किरदार निभाया था. जो अपनी जिंदगी में कोई उ’ल्ला’स ना होने से डि’प्रे’शन में चला जाता है।
करीना और शाहिद की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें करीना कपूर फिल्म ‘लाल सिंह च’ड्ढा’ में नजर आएंगी। वह हाल ही इस फिल्म की दिल्ली में शू’टिंग कर रही थीं। वहीं, शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ में दिखाई देंगे। वह हाल ही में इस फिल्म की शू’टिंग को उत्तराखंड में कर रहे थे।