महेश भट्ट को लेकर हाल ही में चौं’काने वाले खुलासे करने वाली लवीना के आरोपों को महेश भट्ट ने गलत बताया है. वहीं महेश ने अब लवीना के खिलाफ ए’क्श’न भी ले लिया है. महेश भट्ट के परिवार की सदस्य लवीना लोध (Mahesh bhatt file case on Lavina) ने भट्ट और उनकी फैमिली पर गं’भीर आरोप लगाए थे। हाल ही में लवीना लोध ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर उन पर आरोप लगाए हैं। लवीना लोध का कहना है कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इंडस्ट्री के सबसे बड़े डॉ’न हैं।
तो वहीं अब इन आरो’पों को खा’रिज करते हुए और लवीना को झू’ठा बताते हुए महेश ने उनपर मान’हा’नि का केस दर्ज करा दिया है. जाहिर है लवीना ने कहा था कि, महेश ने कई लोगों की जिंदगियां ब’र्बा’द की हैं। अपने वीडियो में आरोप लगाया कि, महेश भट्ट किसी भी कलाकार से बात बि’गड़ जाने पर एक फोन करते हैं और वो इंडस्ट्री में मिलने वाले काम से मो’हता’ज हो जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट एक्ट्रेस लवीना लोध के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक लवीना लोध पर महेश भट्ट ने एक 1 करोड़ का मा’नहा’नि मुक’दमा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ निरो’धक आदेश की भी मांग की है. ताकि उनके झूठे, निं’दनी’य और अप’मानज’नक आरोप डायरेक्टर पर ना लग सकें। इस केस की सुनवाई 16 नवंबर को होगी।
लवीना लोध के गं’भीर आरोप वाला वीडियो सामने आने के बाद महेश भट्ट के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया था। इसमें लिखा था कि लवीना लोध द्वारा जारी किए गए वीडियो को लेकर वो अपने क्लाइंट महेश भट्ट (Mahesh Bhatt file case on Lavina) की ओर से सभी आरो’पों का खं’ड’न करते हैं। ये आरोप न केवल झू’ठे हैं बल्कि छवि खराब करने वाले हैं। आरोप कानूनी तौर पर गं’भी’र परिणाम देने वाले हैं जल्द मेरे क्वाइंट कानून के मुताबिक का’र्रवा’ई करेंगे।
लवीना ने अपने ए’क्स हसबैंड सुमित सभरवाल पर भी गं’भीर आरोप लगाए। उन्होंने सुमित को फिल्म इंडस्ट्री में ड्र’ग्स का कारोबार करने वाला बताया और कहा कि वो अमायरा दस्तूर, सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को ड्र’ग्स देते हैं।
इतना ही नहीं लवीना ने कहा कि सुमित फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशकों को लड़कियों की तस्वीरें भी भेजते हैं और लड़कियां स’प्ला’ई करते थे। इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है।