कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी समय से त’नात’नी देखने को मिल रही है. कंगना (Kangana takes on CM Uddhav) लगातार सीएम उद्धव और शिवसेना के नेताओं पर हम’लावर नजर आ रही है. तो वहीं हाल ही में दशहरे के मौके पर एक बार फिर उद्धव ठाकरे ने सुशांत मामले पर चुप्पी तो’ड़ी, इस दौरान उन्होंने कंगना पर भी निशा’ना साधा।
सीएम ने कहा कंगना जो प्रदेश को बद’नाम करने का काम कर रही हैं वह गलत है. वह यहीं से कमाती हैं और अब आरोप लगा रही. अब इस बयान को लेकर कंगना ने पलटवार किया है.
सीएम की हिम्म’त तो देखें जो देश को विभा’जित कर रहे हैं
जाहिर है कंगना रनौत (Kangana or Uddhav thackeray) और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबा’नी जं’ग काफी वक्त से चल रही है। दशहरा के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत पर निशा’ना साधा था। अब कंगना ने पल’टवार किया और कहा कि उन्हें किसने महाराष्ट्र का ठेकेदार बनाया है।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘सीएम की हिम्म’त तो देखें जो देश को विभा’जित कर रहे हैं। वह केवल जनता के एक सेवत हैं। उन्हें किसने महाराष्ट्र का ठेके’दार बनाया है? कंगना रनौत आगे लिखती हैं, ‘उनसे पहले कोई और इस कुर्सी पर था और जल्द ही कोई दूसरा राज्य की सेवा करने के लिए आएगा। वह ऐसा क्यों बर्ताव कर रहे हैं कि जैसा वह महाराष्ट्र के मालिक हैं?’
कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ सीएम आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए, लोगों के सेवक होने के बावजूद ऐसे छोटे-मोटे झग’ड़ों में उलझ रहे हैं। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल उन लोगों की बेइ’ज्ज’ती और अपमा’नित करने में कर रहे हैं, जो आपसे सहमत नहीं हैं।’
उद्धव सीएम की कुर्सी के लायक नहीं हैं
यही नहीं एक बार फिर कंगना (Kangana takes on CM Uddhav) ने सीएम की गद्दी को लेकर उद्धव को गलत बताया। वह अपने ट्वीट में लिखती हैं, ‘आप इस कुर्सी के लायक नहीं हैं, जो आपने गं’दी राजनीति करके हासिल की है।’
वहीं, हिमाचल प्रदेश पर उद्धव ठाकरे के क’में’ट पर कंगना ने लिखा, ‘लीडर होने के बावजूद आपके इतने नफ’रत भरे, और बिना जानकारी वाले विचार उस राज्य के लिए हैं, जो भगवान शिव और मां पार्वती का निवास स्थान है।’
सुशांत मामले के जरिये मेरे बेटे को बद’नाम किया जा रहा
दशहरे के मौके पर जब वह एक सभा को संबोधित कर रहें थे. तो उस दौरान उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (CM Uddhav Open Up On Sushant case) की मौ’त के बारे में बात की. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत समेत विप’क्षि’यों पर भी ह’मला बोला. ठाकरे ने कहा कि कंगना जैसे लोगों ने मुंबई, उसकी पुलिस और महाराष्ट्र के सभी बेटों को “बद’नाम” करने की कोशिश की. यहां तक कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे तक को नहीं छोड़ा.
शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए उद्धव ने कहा, “किसी ने आ’त्मह’त्या की है. वह बिहार का बेटा है, हो सकता है. लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बद’नाम किया. आपने मेरे बेटे आदित्य का भी अप’मान किया है. इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे खुद तक रखें. हम साफ हैं.” वहीं अब सीएम ठाकरे का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं.
भाजपा वाले हमारी सरकार गिराकर देखें फिर आगे क्या होता है
उद्धव ठाकरे अब खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने सीधा भाजपा पर आरोप लगाया कि, उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. सावरकर ऑडिटोरियम में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को उनकी 11 महीने पुरानी सरकार को गिराने की चुनौ’ती दी.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी को देश पर अधिक ध्यान देना चाहिए. आप बिहार में मुफ्त कोविड-19 टी’के का वादा करते हैं, तो क्या फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाखस्तान से हैं. ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर श’र्म आनी चाहिए्. आप केंद्र में बैठे हैं.’
कंगना रनौत पर भी साधा नि’शाना
सभा को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत पर परो’क्ष नि’शा’ना साधते हुए कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके बोलकर उसे गा’ली देते हैं. यही नहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरो’पों पर चु’प्पी तो’ड़ते हुए कहा, ‘बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के च’रित्र ह’नन में लगे हैं.’
उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली पर पुनर्विचार करने का वक्त आ गया है और अगर जरूरी हुआ तो इसे बदला जाना चाहिए क्योंकि राज्यों को इससे फायदा नहीं मिल रहा है.