बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. जनता का दिल जीतने के लिए नेता बड़े बड़े वायदे कर रहे हैं और प्रचार प्रसार जोरों पर है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag paswan Promise to Built Sita mata mandir) हाल ही में माता सीता की जन्मस्थली पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाने की इच्छा जताई है. चिराग ने बड़ा एलान किया कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो राम मंदिर की तर्ज पर यहां सीता माता का मंदिर बनया जायेगा।
आपको बता दें कि, चिराग पासवान ने अपने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट में भी यह वादा किया है. चिराग पासवान ने कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं और इसमें एक महत्वपूर्ण वादा यह है कि माता सीता के जन्म स्थान को ‘विश्वप’टल पर ले जाने का और अयोध्या की तर्ज़ पर माता सीता के मंदिर और उस जगह को विकसित करना.
पूजा अर्चना करने के बाद चिराग (Chirag Paswan Promise to built Sita mata mandir) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘जैसे माता सीता के बिना राम अधूरे हैं, वैसे राम के बिना माता सीता. इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसे भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़े माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में हो. इसके पीछे का उद्देश्य-मेरी आस्था और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.
क्या बिहार चुनाव के बाद आपकी सरकार बनेगी पूछे जाने पर LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “बिलकुल हमारी सरकार बनेगी. कम से कम जो मुख्यमंत्री हैं वो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे.”
बिहार के चुनावी मैदान में अकेले ताल ठों’क रहे चिराग पासवान (Chirag Paswan takes on CM Nitish) राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरस रहे हैं. चिराग पासवान ने ट्वीट में नीतीश कुमार पर नि’शा’ना साधते हुए कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि, जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव ल’ड़ रहे हैं, उन सभी जगहों पर ‘बिहार 1st, बिहारी 1st’ को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें. व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें. आने वाली सरकार नी’तीशमु’क्त सरकार बनेगी.