बड़ी खबर: श्रीनगर में महबूबा मुफ़्ती का ऑफिस किया गया सील! कई नेता गिरफ्तार

पिछले काफी समय से कश्मीर में हल’चल देखने को मिल रही है. कश्मीर में नेताओं के विवा’दित बयान के बाद से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. पहले फारूक और फिर महबूबा द्वारा दिया गया विवा’दित ब्यान से काफी हं’गा’मा खड़ा हुआ. तो वहीं अब भी पीडीपी (Mehbooba mufti party office seal in kashmir) पार्टी के नेता अपनी हर’कत से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में अब पुलिस ने बड़ा ए’क्श’न लिया और पीडीपी के ऑफिस को सी’ल कर दिया। यही नहीं बताया जा रहा है कि, प्रदर्शन कर रहे नेताओं में से कई को गिरफ्तार भी किया गया है.

पीडीपी के नेताओं को किया गया गिरफ्तार, ऑफिस सी’ल

जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लागू किए गए नए भूमि कानून के खिलाफ घा’टी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा निकाले जा रहे विरो’ध मार्च को पुलिस ने ना’का’म कर दिया है। मार्च में शामिल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व एमएलसी खुर्शीद आलम सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरा’सत में लेते हुए पीडीपी के श्रीनगर स्थित मुख्यालय 9Mehbooba mufti party office seal in kashmir) को सी’ल कर दिया है।

Police takes action on PDP leaders

बताया जा रहा है कि, केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ पीडीपी नेताओं ने आज श्रीनगर पार्टी मुख्यालय से प्रेस एन्क्लेव तक आज विरो’ध रैली का आयोजन किया था। पार्टी के नेता वि’रोध मार्च में शामिल होने के लिए जैसे ही पार्टी मुख्यालय पहुंचे वहां पहले से ही तैनात पुलिस ने उन्हें हिरा’सत में ले लिया।

महबूबा मुफ़्ती ने पुलिस की का’र्रवा’ई का किया विरो’ध

तो वहीं पुलिस द्वारा की गई इस का’र्रवा’ई का पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विरो’ध किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर पार्टी नेताओं की गिर’फ्ता’री का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि “जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आज पा’रा वाहिद, खुर्शीद आलम, राउफ भट, मोसिन क्यूम को उस समय हिरा’सत में ले लिया जब वे भूमि संबंधी कानूनों का विरो’ध करने के लिए एकत्र हुए थे। हम सामूहिक रूप से अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे और जनसां’ख्यिकी को बदलने के प्रयासों को ब’र्दा’श्त नहीं करेंगे।

Mehbooba mufti tweet on Police action

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि खुर्शीद आलम वहीद पारा, सुहैल बुखारी, राउफ भट, मोहित भान सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने पार्टी मुख्यालय से बाहर से ही हिरा’सत में ले लिया था। आपको जानकारी हो कि गत बुधवार को जम्मू में भी पीडीपी नेताओं ने भूमि कानून के विरो’ध में वि’रोध प्रद’र्शन किया था।

महबूबा मुफ़्ती ने दी ऑफिस सी’ल होने की जानकारी

तो वहीं नेताओं की गिरफ्तारी के साथ ही ऑफिस सील होने को लेकर भी महबूबा ने ट्वीट में जिक्र किया। पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए लिखा कि श्रीनगर पार्टी कार्यालय को प्रशासन द्वारा सी’ल कर दिया गया है। उनके नेता व कार्यकर्ता शांतिपूर्ण विरो’ध प्रद’र्शन कर रहे थे.

परंतु सरकार उन्हें गिरफ्तार कर आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू में भी गत बुधवार को इस तरह का विरो’ध प्रद’र्शन किया गया था परंतु वहां प्रद’र्शन की अनुमति दे दी गई थी. परंतु श्रीनगर में इसे विफ’ल क्यों कर दिया गया? क्या यह ‘सामान्य स्थिति’ की आपकी परिभाषा है जिसे दुनिया में दिखाया जा रहा है?

Leave a Comment