सुशांत मामले की जांच अभी भी जारी है और सीबीआई सच का पता लगाने में लगी हुई है. तो वहीं इस मामले को लेकर अब तक काफी उठा पट’क देखने को मिल चुकी है. वहीं इस मामले पर सियासी पारा भी बढ़ा नजर आता है. इसी बीच अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता नारायण राणे (Narayan rane Big Statement On Sushant case) ने सन’सनीखे’ज दावा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सीएम नारायण राणे ने दावा किया है कि अभिनेता की ह’त्या हुई है और इस मामले की जांच ठीक तरीके से यदि हुई तो महाराष्ट्र के एक मंत्री को जेल जाना पड़ेगा। सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि सुशांत सिंह ने आ’त्मह’त्या नहीं की बल्कि उनकी ह’त्या हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जिस रात सुशांत की ह’त्या हुई उस दिन यह मंत्री अभिनेता के फ्लैट पर मौजूद था।
‘यह आ’त्मह’त्या नहीं ह’त्या है’
पूर्व मुख़्यमंत्री नारायण राणे ने सुशांत मामले को ह’त्या करार देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘जहां तक सुशांत केस का सवाल है, मैं काफी पहले से यह कहता आ रहा हूं कि यह आ’त्मह’त्या नहीं बल्कि ह’त्या है। मेरा मानना है कि सुशांत के घर आने वाले व्यक्ति ने अभिनेता से दिशा की मौ’त को लेकर सवाल पूछे होंगे। इसके बाद दोनों के बीच झग’ड़ा हुआ होगा और इसके बाद सुशांत की ह’त्या हुई।’
‘अभिनेता के घर पर एक मंत्री भी मौजूद था’
राणे ने आगे कहा, ‘सुशांत की जिस रात मौ’त हुई उस समय फ्लैट में एक मंत्री भी मौजूद था। यही कारण है कि मैं कहता हूं कि सुशांत की मौ’त मामले की जांच यदि सही तरीके से हुई तो महाराष्ट्र के एक मंत्री को जेल में जाना होगा।’
सीबीआई कर रही सुशांत मौ’त मामले की जांच
बता दें कि सुशांत की आ’त्मह’त्या मामले की जांच अभिनेता के पिता केके सिंह की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है। इसके अलावा इस मामले में मनी लॉ’न्ड्रिंग एंग’ल की जांच प्रवर्तन निदेशालय और ड्र’ग केस की जांच ना’रकोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रहा है।
सुशांत मामले के जरिये मेरे बेटे को बद’नाम किया गया
दशहरे के मौके पर जब वह एक सभा को संबोधित कर रहें थे. तो उस दौरान उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (CM Uddhav Open Up On Sushant case) की मौ’त के बारे में बात की. उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत समेत विप’क्षि’यों पर भी ह’मला बोला. ठाकरे ने कहा कि कंगना जैसे लोगों ने मुंबई, उसकी पुलिस और महाराष्ट्र के सभी बेटों को “बद’नाम” करने की कोशिश की. यहां तक कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे तक को नहीं छोड़ा.
शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए उद्धव ने कहा, “किसी ने आ’त्मह’त्या की है. वह बिहार का बेटा है, हो सकता है. लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बद’नाम किया. आपने मेरे बेटे आदित्य का भी अप’मान किया है. इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे खुद तक रखें. हम साफ हैं.” वहीं अब सीएम ठाकरे का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं.