पाकिस्तान की ना’पाक हर’कत से हर कोई भली भाति वाकिफ है. लेकिन वह हर पल खुद को सही बताते हुए आतं’कवा’द से किनारा कर लेता है. लेकिन अब इमरान खान सरकार के ही एक मंत्री (Pakistan Minister Fawad On Pulwama Incident) ने खुद अपना जु’र्म कबूल कर लिया है. जी हां हाल ही में ससंद में केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी ने खुद यह माना कि, पुलवामा हम’ले में पाकिस्तान का हाथ था. इस दौरान उन्होंने इस घट’ना को इमरान सरकार की बड़ी कामयाबी बताया।
वहीं अब मंत्री के इस बयान को लेकर दुनिया भर में हल’चल देखने को मिल रही है और हर कोई पाकिस्तान की आलोचना कर रहा है. मंत्री के कबू’लना’मे ने पाकिस्तान का असली सच सबके सामने ला दिया है और उसकी आतं’कवा’द पर’स्त निति उजागर हो गई. जिससे दुनिया में अब पाकिस्तान को भा’री नुक’सान उठाना पड़ेगा।
पुलवामा हम’ले में किया कबूलनामा
बता दें कि फवाद चौधरी (Pakistan minister Fawad on Pulwama) ने पाकिस्तान की संसद में बयान देते हुए माना कि पुलवामा में CRPF के का’फिले पर हुए ह’मले में पाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने कहा कि पुलवामा हम’ला पाकिस्तान की कामयाबी है. फवाद चौधरी ने पुलवामा ह’मले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया.
उन्होंने कहा कि पुलवामा हम’ला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है. लेकिन उनके इस बयान का पाकिस्तानी सेना को काफी नुक’सान होने वाला है. तो वहीं इमरान सरकार की तो जब’रद’स्त आलोचना हो रही है. मंत्री का यह बयान उनके लिए तो मुसी’बत बना ही है. साथ ही इमरान खान और पाकिस्तान का असली सच भी सबके सामने ले आया है.
फवाद ने कहा- मोदी सरकार कुछ ज्यादा ही जं’ग पसंद
यही नहीं मंत्री फवाद ने एक और हैरान करने वाला बयान दिया. वह कहते हैं -जब से हिंदुस्तान में मोदी सरकार आई है तब से जं’ग की बात कुछ ज्यादा ही हो रही है. हर बात पर कहते हैं कि चीन से जं’ग ल’ड़ लें, पाकिस्तान से जं’ग ल’ड़ लें, बांग्लादेश से जं’ग ल’ड़ लें, नेपाल से जं’ग ल’ड़ लें. समझ नहीं आता कि हिंदुस्तान जं’ग में इतना क्यों जाना चाहता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को पता है कि उसे कब क्या करना है, वो टां’गे’ कां’पने वाला बंदा नहीं है.
दुनिया भर में हो रही है किर’कि’री
वहीं अब मंत्री फवाद का यह बयान काफी चर्चा में हैं जिसको लेकर पाकिस्तान की दुनिया भर में किर’कि’री हो रही है. जाहिर है यह तो हर कोई पहले से ही जानता है कि, पाकिस्तान आतं’कवा’द पर’स्त है. लेकिन वह खुद कबूल नहीं करता है और हमेशा इससे बचता रहा है.
लेकिन अब उनके ही मंत्री ने खुद पुलवामा जैसे बड़े आतं’कवा’दी ह’मले को अं’जाम देने की बात कबू’ली है. जो उनके ना’पा’क मन;सूबे और हर’कत को जाहिर कर रहा है.