शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पिछले काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कंगना से जारी वि’वाद के बीच अब राउत ने पीडीपी नेता मेहबूबा मुफ़्ती और फारूक अब्दुला (Sanjay raut angry on Mehbooba Mufti or Farooq) पर गुस्सा जाहिर किया है. जाहिर है हाल ही में दोनों नेताओं ने काफी विवादित बयान दिए थे। जिसको लेकर अब संजय ने ती’खी प्रतिक्रिया दी है।
रिपोर्ट्स के मजुताबिक, संजय राउत ने कहा कि फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार करके दस साल के लिए अंडमान भेज देना चाहिए। शिवसेना प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि वे आजाद कैसे घूम रहे हैं ? इससे पहले भी राउत ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को न उठाने और अनुच्छेद 370 को वापस लाने के बयान की भी क’ड़ी आलोचना की थी।
वो कैसे आजाद घूम रहे हैं- राउत
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत (Sanjay raut angry) ने कहा, ‘चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या महबूबा मुफ्ती, अगर कोई भारत के संविधान को चुनौती देने के लिए चीन की मदद लेने की बात करता है, तो उन्हें गिरफ्तार करके 10 साल के लिए अंडमान में भेज देना चाहिए।
वे कैसे आजाद घूम रहे हैं ?’ इससे पहले 14 महीने की नजर’बं’दी से रिहा होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी भारतीय तिरंगा नहीं फहराएगी, जब तक कि उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा फहराने की इजाजत नहीं दी जाती।
राउत ने तेजस्वी की भी जमकर की तारीफ
वहीं बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं उस लड़के(तेजस्वी यादव) को बहुत साल से फॉलो कर रहा हूं, बहुत लोग मानते थे कि इस चुनाव में वो कमजोर कड़ी है. लेकिन वो एक बहुत मजबूत कड़ी उभर कर सामने आया है। और राज्यों में बड़े नेताओं के जो लड़के राजनीति में आए हैं उनसे सबसे सुपर तेजस्वी है।
बिना किसी सहारे के एक युवक, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आईटी विभाग उसके पीछे है, बिहार के एक राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’
मेहबूबा ने कह था- हम तिरंगा नहीं फहराएंगे!
हाल ही में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Statement on 370) का 370 और तिरंगे का अप’मान किये जाने को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हुई. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धा’रा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव ल’ड़’ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहा’ल करने तक मेरा सं’घ’र्ष खत्म नहीं होगा.
यही नहीं इस दौरान महबूबा ने बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर भी नि’शाना साधा. पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धा’रा 370 को नि’रस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टी’के देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धा’रा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.
चीन की मदद से हम बहाल कर देंगे 370
हाल ही में चीन का समर्थन और उनकी भाषा बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला (Farooq abdullah Statement on article 370) ने नया हं’गा’मा खड़ा कर दिया था. दरअसल ‘इंडिया टुडे चैनल से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन ने अनुच्छेद 370 को र’द्द करने के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि इसे चीन के समर्थन से बहाल किया जाएगा।’
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘वे (चीन) लद्दाख में एलएसी पर जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके पीछे अनुच्छेद 370 को निर’स्त करना है। उन्होंने इस फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि उनके समर्थन से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा।’