उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में लव जिहा’द के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश के कई शहरों से इसके हैरान करने वाले मामले सामने आ चुके हैं. तो वहीं अब इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Big Statement) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिये हम काम कर रहे हैं. हम जल्द कानून बनाएंगे.
साथ ही मुख्यमंत्री ने चेता’वनी देते हुये कहा कि ”जो लोग अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों के सम्मान को ठे’स पहुंचाते हैं, उनका राम नाम सत्य होगा”. सीएम योगी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का ह’वाला देते हुये अपनी बात कही.
लव जि’हाद के लिए सख्त कानून बनाएंगे
जाहिर है बीते कुछ दिनों में कानपुर से लेकर लखनऊ और अन्य प्रदेश से लव जि’हाद के कई ममले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर लगातार सीएम योगी सख्ती दिखाते रहे हैं. तो अब सीएम योगी ने ऐसा करने वालों को चेतावनी देने के साथ ही इसपर कानून बनाने की बात कह दी है.
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के एक जिले में सबा को संबोधित कर रहें थें. इस दौरान उन्होंने कहा कि ”हाई कोर्ट के अनुसार विवाह के लिये धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं”. आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी में कई शहरों में एकाएक लव जिहा’द के एक साथ कई मामले सामने आये थे. वहीं, हाल ही में धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक बेहद अहम फैसला सुनाया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है.
हाईकोर्ट ने क्या कहा है
आपको बता दें कि कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के बाद विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका खा’रिज कर दी है. कोर्ट ने याचियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी है.
मुजफ्फरनगर जिले के विवाहित जोड़े ने परिवार वालों को उनके शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन में ह’स्तक्षे’प करने पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट ने याचिका पर ह’स्तक्षे’प करने से इनकार करते हुए उसे खा’रिज दिया है.
मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘हमलोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। लेकिन उन सब के बावजूद अगर किसी ने दु’स्सा’हस किया तो ऑप’रेशन शक्ति अब तैयार है।
ऑ’परे’शन श’क्ति का उदेश्य है कि हम हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करेंगे। इसी दृष्टि से ऑ’परे;शन शक्ति को आगे बढ़ाने के साथ अब हम चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।’