बिहार में एक तरफ जहां चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, तो इसी बीच अब भागलपुर में एक बड़ा हाद’सा हुआ है. बताय जा रहा है कि, भागलपुर में गंगा नदी (Boat turned Down In RIver In Bhagalpur) में लोगों से भरी नाव पलट गई. बताया गया है कि नाव पर वजन बहुत अधिक था और करीब 100 लोग इस पर सवार थे. इस घ’टना में कुछ लोगों की मौ’त की भी खबर है.
तो वहीं आ’शं’का जताई जा रही है कि आने वाले समय मे मृ’तकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई नाव सवार अब तक ला’पता बताये जा रहे हैं.
नाव पर सवार थे 100 से अधिक लोग
इस द’र्दना’क घ’टना (Boat Turned Down In River) की जानकारी लगते ही पूरा प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंच गई और सर्च ऑ’परे’शन जारी है. हालांकि नाव पर इतने अधिक लोग सवार थे जो नदी में डू’बते ही बहाव की वजह से कहीं दूर चले गए हैं.
टीम के लोग लगातार नदी के अंदर लोगों को ढूंढने का काम कर रहे हैं. वहीं इस दौरान जिन लोगों को तैरना आता था वह तैर कर बाहर आ गए. लेकिन भा’री संख्या में लोग ला’पता हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक. यह हा’दसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ है जहां गंगा की उपधारा में नाव पलट गई. खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे.
नाव पर कई महिलायें भी शामिल थीं, सर्च ऑ’परेशन जारी है
नाव में महिलाएं भी शामिल थीं. नाव महतो बहियार घा’ट से रवाना हुई तब हा’ला’त सामान्य थे. जैसे ही नाव दर्शनियां धा’र में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फं’स जाने के कारण नाव पलट गई. जब हा’दसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे.
सूचना के बाद तुरंत लोगों को बचाने के लिए एसडीआरफ (SDRF) की टीम रवाना हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कुछ श’व भी बरा’मद हुए हैं. जबकि 15 लोगों की हा’लत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे. नाव में महिलाएं भी शामिल थीं. नाव महतो बहियार घा’ट से रवाना हुई तब हा’ला’त सामान्य थे.