फ़्रांस मामले को लेकर दिए विवा’दित बयान के बाद मुनव्वर राणा पर केस दर्ज किया गया. फ़्रांस में जो घट’ना हुई उसे सही बताने पर मुनव्वर (Munawwar Rana) के खिलाफ लोगों में काफी नारा’जगी देखने को मिली। बयान की वजह से मुनव्वर को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ा और लोगों ने देश विरो’धी बता दिया। लेकिन मुनव्वर राणा (Munawwar rana said I Stand on My words) अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उनका कहना है कि, वह माफ़ी नहीं मांगेंगे।
जाहिर है कार्टून विवा’द को लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस कड़ी में मुनव्वर राणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फ़्रांस घट’ना को सही ठहरा दिया था. अब जब उनसे फिर इस बयान को लेकर सवाल किया गया. तो उनका कहना था कि, वह अपने ब्यान पर कायम हैं और माफ़ी नहीं मांगेंगे।
मैं अपनी बात पर कायम हूं, गलत साबित हुआ तो गो’ली मा’र देना
फ्रांस मामले पर दिए गए बयान को लकीर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana Said I Stand on My Words) ने फिर बड़ा बयान दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। मुझे फ्रांस की घट’ना पर सच बोलने की जो भी स’जा मिलती है वह मंजूर है।’
यही नहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उन लोगो की तरह नहीं जो मुक’दमे वापस करवाते फिरते हैं और सच बोलने से ड’र’ते हैं, अगर मेरी बात पर कोई गु’ना’ह सिद्ध हुआ तो चौराहे पर मुझे शू’ट कर दो।
जिस दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर उसे बताया 10वीं पास
तो वहीं मुनव्वर (Munawwar Rana angry on Inspector who file FIR) पर बयान को लेकर लिखने में एक एफआईआर दर्ज की गई. इस पर उन्होंने कहा कि, इस केस का मेरे बयान से कोई ता’ल्लु’क नहीं है। अगर मेरे बयान में कोई दो’ष होता तो कोई का’यदे का आदमी एफआईआर करता। एक दारोगा, जिसने नक’ल करके हाई स्कूल पास किया होगा, जो रि’श्वत देकर दारोगा बना होगा। वह 50 साल के अनुभव पर एफआईआर करे तो यह हमारी हु’कू’मत के लिए श’र्मना’क है।
हमारे डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के लिए श’र्म की बात है। उससे पूछा जाना चाहिए कि कहां से आ गया रिपोर्ट करने के लिए। यह रिपोर्ट उसकी है’सि’यत नहीं है। उसके पीछे वजीर, उससे बड़े वजीर, उससे बड़े वजीर, उसके बड़े वजीर बहुत लोग उसमें शामिल हैं। इस तरह से मुझे झुकाया नहीं जा सकता है। मेरा व्यक्तित्व विवा’दित नहीं है। मैंने जिंदगी में मोहब्बत की शायरी की, मां की शायरी की लेकिन मैंने बोला सच है। ऐसा नहीं है कि आप परखेंगे तो वह सच निकलेगा। हम आ’ग बुझा’ने वालों में हैं।
लोग मुझे साबित करके दिखाएं की मैं पा’कि’स्ता’नी हूं
जाहिर है मुनव्वर राणा (Munawwar rana stand on His statement) अक्सर अपने बयानों की वजह से विवा’दों में घि’रे रहते हैं. अब फ़्रांस मामले को लेकर दिया गया उनका बयान उनके लिए परे’शानी का सब’ब बनता नजर आ रहा है. एक तरफ लोग उनको पकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं. तो वहीं केस दर्ज होने के बाद उनकी गिर’फ्ता’री की भी बात कही जा रही है.
दरअसल मुनव्वर राणा ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन संग खास बातचीत में देश विरो’धी और पकिस्तान भेजे जाने जैसे की बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वह कहते हैं कि, लोग मुझे पकिस्तान भेजने की बात करते हैं, मुझे पा’कि’स्ता’नी बता देते हैं. तो मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि, मुझे साबित करके दिखाई की मैं पा’कि’स्ता’नी हूं. नहीं तो मुझे अरब भेज दो. वह कहते हैं कि, मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया. मैं शायर हूं और सच कहना मेरा काम है.