एक तरफ जहां बिहार में चुनावी तैयारियों को लेकर हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. तो इसी बीच आज बिहार की सियासत में बहुत बड़ा एलान हुआ है. यह एलान जेडयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar Announce His resign) ने किया है. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा है कि, यह उनका आखिरी चुनाव है। जी हां नितीश कुमार ने चुनाव की तैयारियों के बीच ही यह बड़ा एलान कर दिया है. इसको सुनकर जनता हैरान है तो वहीं प्रदेश की सियासत और तेज हो गई है.
दरअसल गुरुवार को पूर्णिया के धमदाह में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा, ‘जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा और ये मेरा अं’ति’म चुनाव है। अं’त भला तो सब भला।’
नीतीश कुमार ने राजनीति से संन्यास लेने का किया एलान!
एक तरफ नीतीश कुमार लगातार तेजस्वी पर ह’मला’वर नजर आ रहे हैं. तो अभी चुनाव के सभी चरण पूरे भी नहीं हुए कि, उससे पहले ही नितीश कुमार (Nitish Kumar Announce His Resign) ने यह बड़ा एलान कर दिया। जाहिर है बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और अं’ति’म चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा। इसके लिए आज शाम पांच बजे प्रचार अभियान थम जाएगा।
आखिरी दिन प्रचार करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar said this is my last election) ने इस चुनाव को अपना अं’ति’म चुनाव करार दिया है। बता दें कि नीतीश कुमार 2005 से ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहे। आज की जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कहा कि रेल मंत्री रहते हुए भी मैं लोगों की सम’स्या’ओं के समाधान के लिए तत्पर रहता था।
अगले 5 सालों के कार्यों की बताई लिस्ट
वहीं आज की जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अगले पांच साल का खां’का भी पेश किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में औधोगिक नीति लागू की जाएगी, जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।
बिहार में औधोगिक नीति लागू होने के बाद बिहार से पलायन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर चल रहा है।
अगले 5 साल के लिए मांगा और मौक़ा
विपक्ष पर हम’ला’वर होते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपने परिवार की बात करते हैं और एनडीए बिहार के करोड़ो परिवार की बात करता है। अब बिहार के लोगों को चुनना है कि उन्हें कौन सरकार चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि हर राज्य से आंकड़े के अनुसार बिहार में अप’रा’ध में नियंत्रण हुआ है और विकास का दर और आय में वृद्धि हुई है।
दोबारा सरकार में आने का मौका जनता देती है तो पूरे राज्य में उद्योग का जा’ल बि’छा’या जाएगा ताकि न केवल बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि बाहर के लोग भी बिहार रोजगार करने आएंगे।