बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. तो वहीं महागठबंधन लगातार पिछड़ रहा है. वहीं इन सब के बीच अब हम उस सीट की बात करते हैं जो काफी चर्चित रही. बिहार की सियासत में अपनी ध’मा’केदार एंट्री से पारा बढ़ाने वाली पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya Not Getting Votes) की पार्टी ताजा रुझानों में तो खाता भी नहीं खोलती नजर आ रही है. जाहिर है वो बिहार को बदलने के उद्देश्य से आगे आई थीं. लेकिन जनता ने उनपर विश्वास नहीं जताया।
तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर पुष्पम को खुद कितने वोट मिले हैं. जाहिर है पुष्पम ने दो सीटों पर चुनाव ल’ड़ा था जिसमे एक बांकीपुर और दूसरी बिस्फी सीट थी. लेकिन उनको दोनों ही सीटों पर भारी नुकसान होता दिख रहा है.
पुष्पम प्रिया का हुआ बु’रा हाल
ताजा रुझान जो सामने आये हैं उसमे प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam priya Not getting Votes) बिस्फी और बांकीपुर विधानसभा की दोनों सीटों से पीछे चल रही हैं। बिस्फी में जहां मुख्य मुकाबला राजद के फैयाज अहमद और भाजपा के हरीभूषण ठाकुर के बीच बताया जा रहा है। वहीं बांकीपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और भाजपा के नितिन नवीन के बीच है।
ऐसे में पुष्पम को भारी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. पुष्पम (Pushpam priya Loosing) के वोटों की बात करें तो उनको कुल 500 वोट भी मिलते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अगर यह रुझान नतीजों में बदलते हैं तो पुष्पम को जमनात बचा पाना भी मु’श्कि’ल हो जाएगा। पहले राउंड में पुष्पम प्रिया को केवल 15 वोट मिले हैं। बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को 2782 और राजद के फैयाज अहमद को 1281 वोट मिले। दूसरे तीसरे और आखरी चरण तक की बात भी करे तो भी उसमे पुष्पम को 500 वोट भी मिलते नजर नहीं आ रहे हैं.
बिहार की 243 सीटों के रुझान में किसको कितनी सीट
जी हां एग्जिट पोल से उलट एकदम नतीजे देखने को मिल रहे हैं. इस वक्त सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और इसमें NDA बहुमत के पार जाता दिखाई दे रहा है. वहीं अगर अलग-अलग पार्टियों की बात करें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई नजर आ रही है.
कुल 243 में NDA को 127 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन की बात करने तो उनके खाते में 100 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं पार्टियों की बात करें तो भाजपा को 73, जेडीयू को 47 और VIP को 7 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
दूसरी तरफ बात करें महागठबंधन की पार्टियों की तो आरजेडी को 61, कांग्रेस को 20 और लेफ्ट को 19. ऐसे में सभी पार्टियों में सबसे अधिक फायदा भाजपा को मिलता नजर आ रहा है और वह सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. हालांकि अभी कई सीटों पर गिनती बाकी है. ऐसे में जब तक फ़ाइनल मुकाबले नहीं आ जाते तब तक यह कहना की कोई एक पार्टी जीत गई यह गलत होगा।
उदित राज ने ईवीएम पर उठाये सवाल
उदित राज ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?’. इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ईवीएम के है’क होने का आरोप लगाया है. उदित राज से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली के दौरान ईवीएम को एमवीएम यानी मोदी वोटिंश मशीन बता चुके हैं. वहीं अब उदित राज के इस ट्वीट को लेकर बाकी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है और हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है.
लेकिन आपको बता दें कि, अभी कुछ भी कहना गलत होगा, क्योंकि लगातार आंकड़ों में तबदीली हो रही है. पहले एनडीए को बहुमत दिख रही है, तो वहीं महागठबंधन पिछड़ती नजर आ रही. बहरहाल अभी यह सिर्फ एक चौथाई सीटों की गिनती हुई है, चुनाव आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है और कहा गया कि, आज रात तक ही पूरे नतीजे साफ हो पाएंगे।