बिहार के नतीजों का इंतजार है और नेताओं की सांसे थमी हुई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उप चुनावों के नतीजे भी सामने आ गए हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर मधय प्रदेश तक भाजपा को भारी बढ़त मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो भाजपा 5 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. इस जीत से सीएम योगी (CM Yogi) भी काफी गदगद हुए हैं और उन्होंने पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया है. बिहार में भी सीएम योगी (CM Yogi Help BJP) का जादू चलता हुआ साफ नजर आ रहा है. जिन क्षेत्रों में सीएम योगी ने रैली की थी वहां भाजपा को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है.
जी हां उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत होती देख सीएम योगी ने बड़ी बात कही है. यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिलती स्पष्ट बढ़त के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद किया. उन्होंने बिहार चुनाव में भाजपा को मिल रही बढ़त के लिए भी पार्टी को बधाई दी.
भाजपा के ट्रंप कार्ड साबित हुए सीएम योगी
जाहिर है बिहार में चुनाव प्रचार में भाजपा की तरफ से कई बड़े नेता शामिल रहे थे. इनमे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. वहीं अब वह इस चुनाव में बीजेपी के ट्रंप कार्ड साबित होते हुए नजर आ रहे हैं.सीएम योगी (CM Yogi Help BJP in winning seats) ने उन इलाकों में चुनाव प्रचार में फोकस किया था जहां पिछले चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी.
लोक सभा हो या विधानसभा बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्य नाथ का असर हर चुनाव में दिखता है. अब तक जो बिहार चुनाव के रुझान सामने आये हैं उसमे भाजपा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर अंतिम फैसला किसके पक्ष में आता है.
सीएम योगी की रैली का भाजपा को हुआ जब’रद’स्त फायदा
आपको बता दें कि, इस बार हुए बिहार चुनाव में भी सीएम योगी ने लगातार प्रचार किया, जिसका फायदा अभी तक के रुझानों में बीजेपी को साफ मिलता दिखा है. अब तक के रुझानों से बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
अब ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि बीजेपी का दां’व सही निकला और योगी आदित्यनाथ का बिहार में रैलियों का जादू चल निकला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी की रैली वाले क्षेत्रों में आज बीजेपी की शानदार बढ़त दिख रही है.
इन क्षेत्रों पर योगी आदित्यनाथ ने की थी रैली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के लिए 6 दिनों में लगातार 18 रैलियां की थीं. पहले चरण के चुनाव के पहले सीएम योगी ने 6 मुख्य सीटों पर चुनाव प्रचार किया था जिनमें जमुई, तरारी, पालीगंज, काराकाट, अरवल सीटें शामिल थीं ये वो सीटें थीं जिनमें 2015 के चुनाव में बीजेपी को शि’क’स्त मिली थी.
इसके बाद सीएम योगी ने जिन क्षेत्रों में प्रचार किया था उनमें भागलपुर, गोविंदगंज,पूर्णिया, सिवान, दरभंगा ,गोरेयाकोठी, झंझारपुर और सहरसा शामिल रहा जहां की बढ़ते रुझान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ट्रंप कार्ड ने यहां भी जलवा बिखेरा है.
बिहार में ताजा रुझान
बिहार में अब शाम 6 बजे तक के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं. अब तक जो आरजेडी NDA में काफी अंतर देखने को मिल रहा था. वह अब ज्यादा नहीं रह गया है. ऐसे में यह देखना की आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं. इसके लिए रात तक का इंतजार करना होगा। चुनाव आयोग ने भी यह साफ़ किया है कि, नतीजे रात तक पूरी तरह से क्लियर होगा।
अभी NDA को 123 मिलते नजर आ रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन को 113 मिलते दिख रहे हैं. ख़ास बात यह है कि, यह आंकड़े भी बार बार ऊपर नीचे जा रहे हैं. अब तक महागठबंधन जो 102 पर थी उसको भारी बढ़त मिली मिली है और वह बढ़त 113 पहुंच गई है.