दिग्विजय सिंह ने नितीश कुमार से की अपील, भाजपा का साथ छोड़ दें और तेजस्वी को आशीर्वाद दें..

बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. लंबी उठा’प’टक के बाद आखिरकार NDA ने बहुमत हासिल कर लिया और इसके साथ ही बढ़त मिलते मिलते महागठबंधन पिछड़ गया. धां’धली के आरोप लगाने के बाद अब दिग्विजय (Digvijay Singh Appeal to Nitish) ने नया प’त्ता फेंका है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का साथ छोड़कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देना चाहिए.

वहीं अब दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट ने सिया’सी गलियारे में हल’चल बढ़ा दी है और अब देखना होगा क्या उनका यह प्लान कामयाब होता है या नहीं। आपको बता दें कि, दिग्विजय सिंह ने नितीश से कहा कि, वह अब देश की राजनीति पर ध्यान दें, राज्य को छोड़ दें.

भाजपा का साथ छोड़ें और तेजस्वी को आशीर्वाद दें

जी हां बिहार में चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब सिया’सी हल’चल और तेज होती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Digvijay Singh Appeal to Nitish TO Left BJP) ने ट्वीट कर बड़ी बात लिख है. वहीं अब उनके ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में काफी हल’चल बढ़ गई है.

उन्होंने नितीश कुमार से अपील की और कहा- ”बीजेपी/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लि’पट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है लेकिन वे खुद पन’पती जाती हैं. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ सं’घ’र्ष किया है, आंदो’लनों मे जेल गए है. बीजेपी/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस ‘अमरबेल’ रूपी बीजेपी/संघ को बिहार में मत प’नपा’ओ.”

नितीश जी बिहार आपके लिए छोटा जो गया है

यही नहीं दिग्विजय ने बिहार के मुख्यमंत्री से यह अपील भी की, ”नीतीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएं. सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए, संघ द्वारा अंग्रेजों की पन’पाई “फू’ट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें. विचार ज़रूर करें.”

Digvijay singh Appeal to Nitish Kumar to Left BJP

सिंह ने कहा, ”यही महात्मा गांधी जी व जयप्रकाश नारायण जी के प्रति सही श्र’द्धां’जलि होगी. आप उन्हीं की विरासत से निकले राजनेता हैं, वहीं आ जाइए. आपको याद दिलाना चाहूंग, जनता पार्टी संघ की दोहरी सदस्यता के आधार पर ही टू’टी थी. बीजेपी/संघ को छोड़िए. देश को ब’र्बा’दी से बचाइए.”

ओवैसी ने भाजपा को जिताने में की मदद- दिग्विजय

खेल बिगड़ने के बाद कांग्रेस के कई नेता ओवैसी को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि, ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा की मदद की है. कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा- बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए मैं बधाई देता हूं. एक बार फिर औवेसी की AIMIM ने चुनाव ल’ड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी.

Digvijay angry on owaisi

देखना है वे बिहार में भाजपा व जदयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का. हालांकि एनडीए को 125 सीटें मिल गई हैं. ऐसे में उनको अब किसी और के साथ की जरुरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ओवैसी ने 5 सीट जीत कर बिहार में अपनी मजबूती पेश कर दी है.

कांग्रेस का आरोप

चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गिनती के दौरान धा’धं’ली का आरोप लगाया. उन्होंने इसको लेकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.

सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सकरा विधान सभा कांग्रेस उम्मीदवार उमेश राम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रभारी सुबोध कांत सहाय को बताया कि वो 600 वोट से जीत गए थे पर उन्हें जब’रन क़रीब 1,700 वोट से हार डिक्लेयर कर दिया. क्या यही प्रजातंत्र की कसौटी है? चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नही ले रहा?’

Leave a Comment