बिहार में एनडीए की शानदार जीत के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi thanks Bihar Peoples) ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को ख’त्म कर दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे. साथ ही उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं.
साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी नि’शा’ना साधा और कहा जो लोग नहीं समझ रहे हैं उनकी जमानत फिर ज’ब्त हो गई. पीएम ने जनता का आभार जताया और युवाओं को लेकर बड़ी बात कही.
देश का युवा भाजपा के साथ
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत ज’ब्त हो गयी है. अगर देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो बीजेपी है.
बिहार तो खास है- पीएम मोदी
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार तो सबसे खास है. बिहार की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, ये दिखाता है बिहार के जन-जन में एनडीए में विश्वास है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है. ‘आत्मनिर्भर बिहार’ बनाने के लिए ये जनादेश मिला है.
हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए.
नीतीश कुमार ने जताया पीएम मोदी का आभार
बिहार में एनडीए की जीत के बाद सीएम पद को लेकर काफी चर्चाएं तेज थीं. तो वहीं अब पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगा दी. उन्होंने खा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में विकास किया जाएगा।
तो वहीं एक बार फिर क’ड़े मुकाबले के बीच बिहार में मिली जीत के बाद नितीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। अपने ट्वीट में नितीश कुमार ने कहा, “जनता मालिक है. उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.”