अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा राहुल गांधी को अयोग्य बताने से अब सियासी हल’चल बढ़ गई है. एक तरफ भाजपा नेता राहुल पर तं’ज कस रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders angry on Obama) ने ओबामा के बयान पर नारा’जगी जताई है. अब इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत का नाम भी जुड़ गया है. जी हां राउत (Sanjay Raut Angry On Obama) ने ओबामा के बयान पर नाराजगी जाहिर की और बड़ी बात कह दी.
संजय राउत ने ओबामा के बयान को गलत बताया और कहा कि, वह कौन होते हैं भारतीय नेताओं के बारे में टि’प्प’णी करने वाले। आपको बता दें कि, ओबामा ने अपनी एक किताब में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेताओं का जिक्र किया है और उनके बार में लिखा। जिसको लेकर अब भारत में राजनीति ग’र्मा गई है.
ओबामा के बयान से नाराज हुए संजय राउत
राहुल गांधी को लेकर ओबामा द्वारा की गई टि’प्प’णी से अब सियासी हल’चल तेज हो चुकी है. कांग्रेस नेता लगातार ओबामा की आलोचना कर रहे हैं. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut angry on Obama) ने भी ओबामा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा- एक विदेशी नेता को इस तरह से भारतीय नेताओं पर टि’प्प’णी नहीं करनी चाहिए। ओबामा हमारे देश और राजनीति के बारे में जानते ही कितना हैं जो बयानबाजी कर रहे हैं.
राउत आगे कहते हैं कि, हम तो कभी नहीं कहते कि, ट्रंप पा’गल है.. तो फिर वो क्यों बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, राउत के इस बयान पर अब दूसरे नेताओं की तरफ से क्या टि’प्प’णी सामने आती हैं. बहरहाल जो भी हो ओबामा के बयान से देश में सियासी पा’रा बढ़ चुका है और भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है.
ओबामा ने राहुल को बताया था अयोग्य
दरअसल ओबामा ने अपनी एक किताब में दुनिया भर के कई नेताओं को लेकर अपनी राय रखी. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है।
बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में एक ऐसे घब’राए हुए और अन’गढ़ छात्र के गुण हैं, जो अपने टीचर को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें विषय (राजनीति) में महा’रत हासिल करने की योग्यता और जू’नू’न की कमी है।
कांग्रेस नेता ने ओबामा के बयान पर जताई नाराजगी
राहुल गांधी को लेकर ओबामा ने जो कहा है, उससे कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders Angry on Obama) में नाराजगी है. हाल ही में पार्टी सांसद एम टैगोर ने वि’रो’ध दर्ज कराते हुए ओबामा को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है. उनका कहना है, ‘मैंने बराक ओबामा को अनफॉलो करने का फैसला किया है, जिन्हें मैं 2009 से फॉलो कर रहा हूं. इसका कारण है भारतीय राजनेताओं को लेकर उनकी सोच. उनके शब्द कोई भी सच्चा भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता.’ उन्होंने लिखा, ‘क्या आप भी उन्हें अनफॉलो करेंगे?’
वहीं, तारिक अनवर ने भी ओबामा की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ओबामा और राहुल के बीच 8-10 साल पहले छोटी मुलाकात हुई होगी. ऐसे में कुछ मिनटों में किसी को पहचानना मु’श्कि’ल होता है. तब से अब तक राहुल गांधी की शख्सियत में काफी बदलाव आया है.
गिरिराज से लेकर मुख़्तार अब्बास ने राहुल पर साधा निशा’ना
ओबामा के बयान को लेकर राहुल पर तं’ज क’स’ने वाले बीजेपी नेताओं में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले गिरिराज सिंह और संबित पात्रा जैसे नेता भी टिप्प’णी कर चुके हैं. दरअसल, ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिज्ड लैंड’ (A Promised Land) में राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बारे में लिखा है. उन्होंने इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘उनमें एक न’र्व’स और अ’परि’पक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इ’म्प्रे’स करने की कोशिश में है, लेकिन देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय को सीखने में जु’नू’न की कमी है.’
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि किसी की बेव’कू’फियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सके हैं कि आजकल उनकी बे’वकू’फी के चर्चे हर जुबान पर हैं और सबको मालूम है और सबको खबर हो गई. उन्होंने कहा कि इतना ही कह सकते हैं और क्या कहें.