ओबामा द्वारा राहुल गांधी पर की गई टि’प्प’णी को लेकर अब देश भर में सियासी हल’चल बढ़ी हुई है. एक तरफ जहां भाजपा नेता ओबामा के बयान को लेकर राहुल पर तं’ज कस रहें हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने ओबामा के खिलाफ मो’र्चा खोल दिया है. इस कड़ी में अब आचार्य प्रमोद (Acharya pramod angry on Obama) भी सामने आये.
उन्होंने राहुल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भगवान (Rahul gandhi is our God) बता दिया है. साथ ही ओबामा को खरी खरी सुनाई और उन्हें मोदी भक्त बता दिया।
राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भगवान हैं- आचार्य प्रमोद
आपको बता दें कि, 2019 के चुनाव में लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi is our God) ‘कांग्रेस’ के भगवान हैं और जिसे जो करना है कर ले. यही नहीं आचार्य प्रमोद ने पूर्व राष्ट्रपति पर बर’सते हुए उन्हें मोदी भक्त करार दिया.
दरअसल आचार्य प्रमोद और कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या ओबामा राहुल गांधी के सहपाठी रहे हैं? क्या राहुल गांधी जिस स्कूल में पढ़े हैं, ओबामा उसमें मास्टर थे? क्या ओबामा ने का’बि’लियत का सर्टिफिकेट देने का संस्थान खोल रखा है. ओबामा को ये कैसे पता चला कि राहुल गांधी अयोग्य हैं? का’बिल नहीं हैं? नर्वस छात्र हैं? ओबामा को पता होना चाहिए कि राहुल गांधी करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भगवान हैं. अपनी सीमा में रहें बराक ओबामा या फिर खुलकर कह दें कि वे भी मोदी जी के भक्त हो गए हैं.’
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/AcharyaPramodk/status/1327284507905458176
भाजपा नेताओं ने क’सा तंज
ओबामा कि किताब में राहुल गांधी का जिक्र सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आ’त्मचिं’तन करने की सलाह दी थी. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा था, ‘ओबामा उन नेताओं में से हैं, जिनकी बातों को लोग गं’भी’रता से सुनते हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिनको कोई गं’भी’रता से नहीं लेता. ये सच सबको पता है. राहुल गांधी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं.’
ओबामा को बोलने का कोई हक़ नहीं है- संजय राउत
राहुल गांधी को लेकर ओबामा द्वारा की गई टि’प्प’णी से अब सियासी हल’चल तेज हो चुकी है. कांग्रेस नेता लगातार ओबामा की आलोचना कर रहे हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut angry on Obama) ने भी ओबामा के बयान पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा- एक विदेशी नेता को इस तरह से भारतीय नेताओं पर टि’प्प’णी नहीं करनी चाहिए। ओबामा हमारे देश और राजनीति के बारे में जानते ही कितना हैं जो बयानबाजी कर रहे हैं.
राउत आगे कहते हैं कि, हम तो कभी नहीं कहते कि, ट्रंप पा’गल है.. तो फिर वो क्यों बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि, राउत के इस बयान पर अब दूसरे नेताओं की तरफ से क्या टि’प्प’णी सामने आती हैं. बहरहाल जो भी हो ओबामा के बयान से देश में सियासी पा’रा बढ़ चुका है और भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है.
ओबामा ने राहुल को बताया था अयोग्य
दरअसल ओबामा ने अपनी एक किताब में दुनिया भर के कई नेताओं को लेकर अपनी राय रखी. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है।
बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में एक ऐसे घब’राए हुए और अन’गढ़ छात्र के गुण हैं, जो अपने टीचर को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें विषय (राजनीति) में महा’रत हासिल करने की योग्यता और जू’नू’न की कमी है।
कांग्रेस नेता ने ओबामा के बयान पर जताई नाराजगी
राहुल गांधी को लेकर ओबामा ने जो कहा है, उससे कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders Angry on Obama) में नाराजगी है. हाल ही में पार्टी सांसद एम टैगोर ने वि’रो’ध दर्ज कराते हुए ओबामा को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है. उनका कहना है, ‘मैंने बराक ओबामा को अनफॉलो करने का फैसला किया है, जिन्हें मैं 2009 से फॉलो कर रहा हूं. इसका कारण है भारतीय राजनेताओं को लेकर उनकी सोच. उनके शब्द कोई भी सच्चा भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता.’ उन्होंने लिखा, ‘क्या आप भी उन्हें अनफॉलो करेंगे?’
वहीं, तारिक अनवर ने भी ओबामा की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि ओबामा और राहुल के बीच 8-10 साल पहले छोटी मुलाकात हुई होगी. ऐसे में कुछ मिनटों में किसी को पहचानना मु’श्कि’ल होता है. तब से अब तक राहुल गांधी की शख्सियत में काफी बदलाव आया है.
गिरिराज से लेकर मुख़्तार अब्बास ने राहुल पर साधा निशा’ना
ओबामा के बयान को लेकर राहुल पर तं’ज क’स’ने वाले बीजेपी नेताओं में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी शामिल हो गया है. इससे पहले गिरिराज सिंह और संबित पात्रा जैसे नेता भी टिप्प’णी कर चुके हैं. दरअसल, ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिज्ड लैंड’ (A Promised Land) में राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बारे में लिखा है. उन्होंने इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कहा कि ‘उनमें एक न’र्व’स और अ’परि’पक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इ’म्प्रे’स करने की कोशिश में है, लेकिन देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय को सीखने में जु’नू’न की कमी है.’
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि किसी की बेव’कू’फियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सके हैं कि आजकल उनकी बे’वकू’फी के चर्चे हर जुबान पर हैं और सबको मालूम है और सबको खबर हो गई. उन्होंने कहा कि इतना ही कह सकते हैं और क्या कहें.