बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद से सबसे ज्यादा आलोचना कांग्रेस की हो रही है. आम जनता के साथ ही पार्टी के नेता ही अब खुलकर सामने आ रहे हैं. हाल ही में आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पार्टी (Congress party Policy) पर हम’ला बोला और उन्हें हार का जिम्मेदार बताया। शिवानंद ने राहुल गांधी पर भी गुस्सा जाहिर किया और कहा कि, वह चुनाव के वक्त तो शिमला में पिकनिक मना रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि, कांग्रेस जिस तरह से चुनाव ल’ड़’ती है उससे सहयोगियों को ही नुकसान होता है.
तो वहीं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि, हमें अब हर जगह लगातार हार मिल रही है. इसके लिए अब पार्टी को कुछ बड़ा करना होगा और आत्मनिरीक्षण की जरूरत है.
कांग्रेस की वजह से सहयोगियों को होता है नुकसान
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव ल’ड़ा था लेकिन उनकी तरफ 70 रैलियां भी नहीं की गई। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग बिहार को जानते ही नहीं हैं उनके हाथ में प्रचार की कमान सौंपी गई और राहुल गांधी केवल तीन दिन आए जबकि प्रियंका गांधी तो आई भी नहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस (Congress Policy Make RJD loose Bihar) चुनाव ल’ड़ती है उससे उसके सहयोगियों को ही नुकसान पहुंचता है।
कांग्रेस की कार्यशैली से भाजपा को होता है फायदा
चुनाव नतीजों के सामने आने बाद जिसके कयास लगाए जा रहे थे. वह अब धीरे धीरे करने सामने आ रहा है. आरजेडी नेताओं का गुस्सा कांग्रेस पर निकल रहा है और उनका कहना है कि, कांग्रेस की वजह से उन्हें हार मिली. इस कड़ी में अब एक बार फिर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने हार का ठी’करा कांग्रेस पर फो’ड़ते हुए कहा, ‘शशि थरूर, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल जैसे नेताओं ने चिट्ठी लिखकर पार्टी की हा’लत के बारे में एक बार चिं’ता प्रकट की थी। सब लोग कांग्रेस के प्रति जीवनभर लॉयल रहे हैं।
अब इस तरह से तो आप पार्टी नहीं चला सकते हैं। बिहार चुनाव हो रहा है औऱ राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के घर जाकर पिकनिक मना रहे हैं। इस तरह से पार्टी चलती है क्या? आरोप तो यह लग सकता है कि कांग्रेस पार्टी जो जिस ढंग से अपना कारोबार चला रही है उससे भारतीय जनता पार्टी को मदद मिल रही है।’
गिरिराज ने ली चु’ट’की
शिवानद तिवारी के इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है। फिर भी कांग्रेस चुप क्यू ?’
कांग्रेस को अब लोग विकल्प भी नहीं मानते- सिब्बल
कपिल सिब्बल ने पार्टी को बेहद कमजोर बता दिया है. कपिल सिब्बल ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से खास बातचीत में कहा, ‘देश के लोग न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मानते. यह एक निष्कर्ष है. आखिर बिहार में एनडीए का विकल्प आरजेडी ही थी. हम गुजरात में सभी उपचुनाव हार गए.
लोकसभा चुनाव में भी हमने वहां एक भी सीट नहीं जीती थी. उत्तर प्रदेश के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 2% से भी कम वोट हासिल किए. गुजरात में हमारे तीन उम्मीदवारों ने अपनी जमानत खो दी. हालांकि, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस इन सबकों लेकर आत्मनिरीक्षण करेगी.’