ओबामा द्वारा राहुल गांधी को अयोग्य बताये जाने को लेकर नेताओं की बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा नेता लगातार ओबामा की बात को लेकर राहुल पर नि’शा’ना साध रहे हैं. इस कड़ी में अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Takes on Rahul gandhi) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुट’की ली है। ओबामा की बात पर मनोज ने कहा कि, मुझे इस बात से काफी दुःख हुआ. अब विदेश में भी राहुल अपनी बे’ज्ज’ती करा रहे हैं.
यही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी अध्यक्ष तेजस्वी यादव की हार के लिए भी उन्होंने राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के बाद अब तेजस्वी यादव का फ्यूचर खराब कर दिया है।
राहुल देश के साथ ही विदेश में अपनी बेज्ज’ती करा रहे हैं यह ठीक नहीं है
दरअसल राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी (Manoj Tiwari takes on Rahul gandhi) ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके बारे में जो कुछ अपनी किताब में लिखा है, उससे मुझे दु’ख हुआ। मैं तो बस यही राहुल गांधी से कहूंगा कि देश में जो वो बे’ज्ज’ती करा रहे है वो तो ठीक है, अब विदेश में भी अपनी बे’ज्ज’ती क्यों करा रहे हैं। राहुल गांधी बड़े नेता हैं, कम से कम वो विदेश में अपनी बे’ज्ज’ती न कराएं।
बताते चलें कि बराक ओबामा ने अपने संस्मरण “ए प्रॉमिस्ड लैंड” में लिखा है कि राहुल गांधी ऐसे ‘घब’राए हुए और अन’गढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता या फिर जु’नून की कमी है ।
विज्ञापन करने में व्यस्त हैं अरविंद केजरीवाल’
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशा’ना साधा। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए उन्होंने केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अरविंद केजरीवाल विज्ञापन करने में व्यस्त हैं।
यही नहीं मनोज ने कहा कि, बिहार में मिली बीजेपी की जीत केजरीवाल को ह’जम नहीं हो रही है. इसलिए उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा करने पर रो लगा दी है. वह कहते हैं- आज मंदिर-मस्जिद, सप्ताहिक बाजार सब खुले हैं, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर छठ नहीं मनाने दिया जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार में हार से नाराज हैं. उन्हें दिल्ली में छठ पूजा को लेकर नियमों के तहत मनाने की छूट देनी चाहिए.
ओबामा ने अपने संस्मरण में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी का किया जिक्र
ओबामा की किताब ‘ए प्रोमिज्ड लैंड’ में उन्होंने 2008 के चुनाव प्रचार अभियान से लेकर राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के अंत में एबटाबाद में अलका’यदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मा’रने के अभियान तक की अपनी यात्रा का विवरण दिया है।
इस किताब का दूसरा भाग भी आएगा। ओबामा ने लिखा है, ‘पीएम पद पर मनमोहन सिंह का चयन सोनिया गांधी ने काफी सोच समझकर किया था. क्योंकि उन्हें लगता था कि बुजुर्ग मनमोहन सिंह का राष्ट्रीय राजनीति में कोई जनाधार नहीं होने से उनके 40 वर्षीय बेटे जिसे वह कांग्रेस पार्टी के लिए तैयार कर रही हैं, कोई चु’नौ’ती नहीं बनेंगे।’
ओबामा ने रात्रिभोज का जिक्र किया
यही नहीं अपनी किताब में ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर आयोजित एक रात्रिभोज का जिक्र किया है। वह लिखते हैं कि इस रात्रिभोज में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सम्मिलित हुए थे।
सोनिया गांधी के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कहते हैं, ‘सोनिया गांधी बोलने से ज्यादा सुनती हैं और जब नीतिगत फैसलों की बात आती है तो वह च’तु’राई से मनमोहन सिंह के रुख से असहमति जताते हुए बातचीत को अपने बेटे की तरफ मोड़ देती हैं।’
ओबामा बोले उन पर गांधी का प्रभाव
ओबामा ने कहा, ‘भारत के प्रति मेरे आकर्षण का सबसे बड़ा कारण महात्मा गांधी हैं। (अब्राहम) लिंकन, (मार्टिन लूथर) किंग और (नेल्सन) मंडेला के साथ-साथ गांधी ने मेरी सोच को बहुत प्रभावित किया।’ ओबामा ने कहा, ‘एक युवा के तौर पर, मैंने उनके लेख पढ़े और पाया कि वह मेरे अंदर के सहज ज्ञान को आवाज दे रहे हैं।’