इन दिनों तब्बू और ईशान खट्टर की एक वेब सीरीज काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इस वेब सीरीज में 50 साल की तब्बू 25 के ईशान संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. यही नहीं इस फिल्म में एक सीन ऐसा है जिसको लेकर अब फिल्म के वि’रो;ध के साथ ही नेटफ्लिक्स (Narottam Mishra angry on suitable Boy scene) का ब’हि’ष्कार शुरू हो गया है। सीन में दिखाया गया है कि, एक मुस्लिम लड़का हिन्दू लड़के के साथ मंदिर के अंदर किस करता नजर आ रहा है.
इसको लेकर आम लोगों के साथ है कई बड़े नेता भी वि’रोध जता रहें हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra Angry on Suitable scene) ने कहा कि प्रदेश की पुलिस को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही सीरीज ‘ए सूटेबिल ब्वॉय (A Suitable Boy)’ में इस बात की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं कि इसमें दिखाए गए कि’सिं’ग सीन्स को क्या एक मंदिर में फिल्माया गया है.
तथा क्या इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चो’ट पहुंची है. इसी कारण से रविवार को ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड में रहा. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) मुख्य भूमिका में हैं.
इसके साथ ही गृहमंत्री (MP Home Minister narottam Mishra) ने इस वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी का’र्रवा’ई करने का भी संकेत दिया. प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक पदाधिकारी ने दावा किया कि कि;सिं’ग सीन्स को प्रदेश के ऐतिहासिक कस्बे महेश्वर के एक मंदिर में फिल्माया गया है और इस सं’बं’ध में रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई गई है.
प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने रविवार को एक वीडियो के जरिए दिए बयान में कहा, ‘ओटीटी मीडिया प्लेटफार्म पर ए सूटेबिल ब्वॉय सीरीज रिलीज की गई है.
इसमें कि’सिं’ग सीन को भजनों के साथ एक मंदिर में फिल्माया गया है. मैं इसे आप’त्ति’जनक मानता हूं और मुझे लगता है कि यह लोगों की भावनाओं को आ’हत करता है.’ मंत्री ने कहा कि मैंने पुलिस को सीरीज की जांच करने और यह तय करने के लिए निर्देशित किया है कि इसके निर्माता और निर्देशक के खिलाफ क्या का’र्रवा’ई की जा सकती है?
इस बीच, भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर नेटफ्लिक्स और सीरीज के निर्माताओं से माफी मांगने तथा आप’त्तिज’नक दृश्यों को हटाने की मांग की है. तिवारी ने दावा किया कि सीरीज के कुछ हिस्सों को मध्य प्रदेश के महेश्वर में फिल्माया गया है तथा मंदिर के अंदर चुं’ब’न दृश्यों से हमारी भावनाओं को ठे’स पहुंची है.