CM योगी पहुंचे मुंबई..शिवसेना की उडी नींद! कहा- इतनी आसानी से फिल्म सिटी नहीं ले जाने देंगे..

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाये जाने के एलान के बाद सीएम योगी पहली बार मुंबई पहुंचे। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में सीएम योगी ने उद्योगपतियों और फिल्म स्टार्स से मुलाक़ात की. वहीं अब सीएम योगी के मुंबई दौरे से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़’कंप मचा हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey Takes On CM Yogi Mumbai Visit) ने कहा है कि वह राज्य से किसी को ‘जब’रन’ कारोबार नहीं ले जाने देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को किसी की उन्नति से “ज’लन” नहीं है, बशर्ते यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के तहत हो.

जाहिर है इससे पहले भी जब सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था तब भी महाराष्ट्र सरकार ने नाराजगी जताई थी. बता दें कि उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बीते दिन मुंबई दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों और फिल्म स्टार्स से मुलाकत की जिसमे अक्षय कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे. महाराष्ट्र में स’त्ता’रूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को मुंबई से बाहर ले जाने की सा’जिश की जा रही है.

Uddhav thackeray challenge CM Yogi

योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे और उद्योगपतियों से मिलने के कार्यक्रम को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Takes on CM Yogi Visit) ने प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा, “हम किसी की प्रगति से नहीं ज’लते. अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन, अगर आप जब’रन कोई चीज ले जाना चाहेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और आप (उद्योगपति) भी ऐसा नहीं चाहेंगे

मनसे ने पोस्टर जारी कर कहा-देखो ठ’ग आया है..

उद्धव ठाकरे के साथ ही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता ने भी नाराजगी जताई. ठाकरे ने कहा कि महा’मा’री के कारण अर्थव्यवस्था को झट’का लगा लेकिन अब वह धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. उन्होंने कहा कि महा’मा’री के कारण बनी स्थिति स्थायी नहीं है और आर्थिक गति’वि’धियां ब’हा’ल हो जाने पर धन प्रवाह भी शुरू हो जाएगा. उधर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुंबई में पोस्टर्स लगवाए हैं, जिसमें उन्हें ऐसा ठ’ग कहा गया है, जो मुंबई से फिल्म इंडस्ट्री ले जाने आया है.

मनसे ने पोस्टर जारी कर कहा-देखो ठग आया है..

फिल्म सिटी को शिफ्ट करने पर उद्धव ठाकरे दे चुके हैं चुनौ’ती

जाहिर है इससे पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी को चुनौ’ती दी थी. ठाकरे ने कहा था कि अगर हि’म्म’त है तो मुंबई की फिल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मु्ंबई पहुंचे और बुधवार को मुंबई में फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं.

इस बैठक से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को गं’भी’र आरोप लगाया है. अशोक चव्हाण ने कहा कि बीजेपी बॉलिवुड का एक टुक’ड़ा इस उत्तरी राज्य में ले जाने का ष’ड्यं’त्र रच रही है.

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की अहम चर्चा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई में मुलाकात की। इस दौरान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें अक्षय और योगी आदित्यनाथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म राम सेतु को लेकर सीएम योगी से चर्चा की।

अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की अहम चर्चा

वहीं अक्षय और सीएम योगी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है और हर कोई इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. तो वहीं शिवसेना काफी भड़’की हुई नजर आ रही है और उन्होंने आरोप लगाया है कि, योगी फिल्म सिटी को शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने दिवाली के मौके पर अपनी फिल्म राम सेतु का ऐलान किया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में राम सेतु ब्रिज की कहानी को बयां किया जाएगा।

Leave a Comment