ओवैसी के गढ़ में जिस तरह से भाजपा नेताओं ने हुंकार भरी थी उसके बाद से ही चर्चा हो रही थी की भाजपा कुछ बड़ा खेल खेल देगी। वहीं अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP Leading in GHMC Elections) बा’जी मा’रती हुई दिख रही है। अब तक आए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रुझानों में भाजपा ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है और रुझानों में वह 78 सीटों पर आगे चल रही है।
जाहिर है हैदराबाद में चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी और उसका नतीजा अब परिणामों के रूप में देखा जा सकता है. सीएम योगी से लेकर भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री सभी ने जोरदार प्रचार किया था.
भाजपा को भरी बढ़त मिलती देख यह साफ है कि, अब हैदराबाद में भी कमल खिलने वाला है. ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है और पिछले चुनाव के मुकाबले उनको तगड़ा झ’ट’का लगता हुआ नजर आ रहा है. ताजा रुझानों में बहुमत आने से भाजपा गदगद नजर आ रही है। भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा है कि भाजपा लीड कर रही है और शाम तक आप प्रद’र्शन भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टीआरएस और केसीआर पार्टी में जो ड’र पैदा किया है, वही हमारी जीत है।
भाजपा संसद बोले- रुझान देख सब ड’र गए हैं
वोटों की गिनती के बीच तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, ‘बीजेपी लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रद’र्शन भी देखेंगे। टीआरएस पार्टी डर चुकी है, इसकी वजह, लोकसभा चुनाव और दुब्बका उपचुनाव में टीआरएस हारी थी। टीआएरस और केसीआर पार्टी ड’री हुई है। ये डर जो बीजेपी ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है, ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी बढ़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। सुबह 10 बजे तक के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी फिलहाल, 78 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं टीआरएस 32, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। बता दें कि कुल 150 सीटों पर चुनाव हुए हैं और बहुमत के लिए 75 सीटों की जरूरत थी।
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शहर में 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए हैं। जीएचएमसी के 150 वार्डों में से 149 के लिए एक दिसम्बर को मतदान हुआ था और एक वार्ड में बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराया गया। एक दिसंबर को मतदान के दौरान मत पत्र में त्रुटि पाए जाने के बाद ओल्ड मालकपेट वार्ड में दोबारा मतदान कराया गया।
पिछले चुनाव में ऐसे थे नतीजे
पिछले चुनावों में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी। कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है। कहा जा रहा है कि यहां के नतीजे 2023 के विधानसभा चुनाव की दशा दिशा भी तय कर सकते हैं।