भाग्यनगर में बदलता हैदराबाद! CM योगी की आंधी में उड़ गए ओवैसी.. AIMIM को मिल रही मात्र इतनी सीट

ओवैसी के गढ़ में जिस तरह से भाजपा नेताओं ने हुं’कार भरी थी उसके बाद से ही चर्चा हो रही थी की भाजपा कुछ बड़ा खेल खेल देगी। वहीं अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बाजी मा’रती हुई दिख रही है। अब तक आए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (CM Yogi take over GHMC election) के रुझानों में भाजपा ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है और रुझानों में वह 82 सीटों पर आगे चल रही है।

रुझान आगे पीछे हो रहे हैं, फिलहाल अभी काउंटिंग जारी है. लेकिन भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा तो अभी से ही पार कर लिया है. ऐसे में सीएम योगी (CM Yogi take Over Hyderabad) के प्रचार के दौरान उन्होंने जो हुं’कार भरी थी उसको जनता ने हाथों हाथ ले लिया है जो रुझानों से साफ होता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर अब लोग यह कहने लगे हैं कि, हैदराबाद अब भाग्यनगर में बदलता नजर आ रहा है.

ताजा रुझान में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

Yogi adityanath in Hyderabad

हैदराबाद नगर निगम चुनाव के जो अब तक रुझान सामने आये हैं उसमे भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलती नजर आ रही हैं. भाजपा के खाते में 88 सीट जाती दिख रही है। यानी यही ट्रेंड रहा तो इतिहास में पहली बार हैदराबाद नगर निगम पर भाजपा का कब्जा होगा। अभी सत्ता’रुढ़ टीआरएस को 34 तो ओवैसी की पार्टी AIMIM को मात्र 17 सीट मिलती दिख रही है। कुल मिलाकर आज यहां भाजपा विजयी होती है तो यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा।

यहां मुख्य मुकाबला AIMIM, BJP और TRS के बीच है। भाजपा की ओर से यहां अमित शाह, पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। सीएम योगी ने प्रचार के दौरान हैदराबाद का नाम बदलने का जिक्र किया था. ऐसे में अब जो चुनाव नतीजे आते नजर आ रहें हैं उससे तो यह लग रहा है कि, जनता ने अब योगी की बात मान ली और भाजपा का ही साथ दिया है. यह रुझान काफी हैरान करने वाले हैं जब ओवैसी के गढ़ में ही भाजपा ने परचम लहरा दिया है. अब यह कहना भी गलत नहीं होगा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इस तरह का बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर

GHMC election results

भाजपा को भरी बढ़त मिलती देख यह साफ है कि, अब हैदराबाद में भी कमल खिलने वाला है. ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है और पिछले चुनाव के मुकाबले उनको तगड़ा झ’ट’का लगता हुआ नजर आ रहा है. ताजा रुझानों में बहुमत आने से भाजपा गदगद नजर आ रही है। भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा है कि भाजपा लीड कर रही है और शाम तक आप प्रद’र्शन भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टीआरएस और केसीआर पार्टी में जो ड’र पैदा किया है, वही हमारी जीत है।

भाजपा संसद बोले- रुझान देख सब ड’र गए हैं

वोटों की गिनती के बीच तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, ‘बीजेपी लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रद’र्शन भी देखेंगे। टीआरएस पार्टी डर चुकी है, इसकी वजह, लोकसभा चुनाव और दुब्बका उपचुनाव में टीआरएस हारी थी। टीआएरस और केसीआर पार्टी डरी हुई है। ये ड’र जो बीजेपी ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है, ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी बढ़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। सुबह 10 बजे तक के रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी फिलहाल, 78 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं टीआरएस 32, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। बता दें कि कुल 150 सीटों पर चुनाव हुए हैं और बहुमत के लिए 75 सीटों की जरूरत थी।

बिहार में भी चला CM योगी का जादू

तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शहर में 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए हैं। जीएचएमसी के 150 वार्डों में से 149 के लिए एक दिसम्बर को मतदान हुआ था और एक वार्ड में बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराया गया। एक दिसंबर को मतदान के दौरान मत पत्र में त्रुटि पाए जाने के बाद ओल्ड मालकपेट वार्ड में दोबारा मतदान कराया गया।

पिछले चुनाव में ऐसे थे नतीजे

पिछले चुनावों में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी। कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है। कहा जा रहा है कि यहां के नतीजे 2023 के विधानसभा चुनाव की दशा दिशा भी तय कर सकते हैं।

Leave a Comment