हैदराबाद में भले ही भाजपा टीआरएस से पीछे रह गई. लेकिन पार्टी ने हैदराबाद में इतिहास रच दिया है. खबरों की मानें तो यह पहली बार है जब भाजपा (BJP creates History on GHMC election) को नगर निगम चुनाव में इतनी अधिक सीटें मिले हैं. इससे पहले पिछले चुनाव में मात्र 4 सीटें मिली थी. लेकिन इस बार भाजपा नेताओं के चुनाव प्रचार ने नतीजों में बड़ा उलटफेर किया है. इससे यह तो साफ है कि, आने वाले समय में राज्य में जो विधानसभा के चुनाव होंगे उसमें पार्टी बड़ा खेल खेल सकती है. वहीं पार्टी के बड़ी विजय से पार्टी कार्ययालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.
दूसरी तरफ बात करें कांग्रेस की तो उसका कहीं नाम ही नजर नहीं आ रहा है. चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होती नजर आ रही. पार्टी की हार बड़े नेता को सहन न हुई और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
40 से अधिक सीट मिलने पर भाजपा कार्यलय में जश्न
भाजपा के ध’माके’दार चुनाव प्रचार का असर यह हुआ की पार्टी (BJP Creates History In GHMC Election) हैदराबाद के नगर निगम चुनाव में इतिहास रचने में कामयाब हो गई. जी हां यह इतिहास ऐसा कि, पहली बार हुआ है जब भाजपा ने 4 सीटों से बढ़कर 40 से अधिक सीटों तक का सफर तय किया है. पिछले चुनाव पार्टी के पास मात्र 4 सीट थी. वहीं अब यह बढ़कर 40+ हो गई है.
ऐसे में अब पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ख़ुशी और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि, नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी मना रहें हैं. पार्टी कार्ययालय में अलग माहौल देखने को मिल रहा है. हर कोई नतीजे देख गदगद हो गया है और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर ख़ुशी जाहिर कर रहा है.
कांग्रेस का पत्ता हुआ साफ़
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झट’का लगा है. इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तम रेड्डी ने पद से इस्तीफा दे दिया. इस समय ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है. टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. उधर कांग्रेस पत्ता ही साफ होता नजर आया.
भाजपा बनी दूसरे नंबर की पार्टी
दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी जहां 17 पर लट’की हुई थी, वह अचानक बढ़त हासिल करते हुए 40+ पहुंच गई है और अब भाजपा AIMIM के बीच कड़ी ट’क्क’र देखने को मिल रही है. हालांकि भाजपा के लिए यह एक जीत की तरह ही है क्योंकि उनके पास पिछले चुनाव में मात्र 4 सीटें ही थीं. जो इस बार 40 के पर जाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं टीआरएस एक बार फिर अपना परचम लहराती हुई दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि, अब एक बार फिर टीआरएस का ही मेयर ग्रेटर हैदराबाद में बैठने वाला है.
रुझानों के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनने की ओर है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 42 सीटें जीत सकती हैं. 41 अब तक जीत चुकी है जबकि एमआईएम भी अब तक के रुझानों के हिसाब से 41 सीट तक पहुंच सकती है. बड़ी बात ये है कि सत्ताधारी टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी तो बन रही है लेकिन बहुमत से दूर है.
पिछले चुनाव में ऐसे थे नतीजे
पिछले चुनावों में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी। कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है। कहा जा रहा है कि यहां के नतीजे 2023 के विधानसभा चुनाव की दशा दिशा भी तय कर सकते हैं।