कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. देश भर से किसानों को समर्थन मिल रहा है, वहीं आज किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का असर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता केजरीवाल की इस पहल को राजनीतिक चाल बता रहे हैं. इसी बीच अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर (gautam gambhir takes on Kejriwal) ने केजरीवाल पर नि’शाना साधा है और कहा कि, किसान तो सिर्फ बहाना हैं, उनको तो पंजाब के चुनाव नजर आ रहे हैं.
जाहिर है बीते दिन केजरीवाल खुद किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केजरीवाल ने भारत बंद का भी खुलकर समर्थन किया और लोगों से अपील की कि, सभी लोग उनका साथ दें.
गं’भीर ने केजरीवाल पर बोला हम’ला
गौतम ने केजरीवाल द्वारा भाजपा और केंद्र पर उनको हॉउस अरे’स्ट करने के आरोप पर भी तंज कसा. गंभीर (gautam gambhir takes on Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा- केजरीवाल घर में बंद होकर खुद ही अरे’स्ट-अे’स्ट चिल्ला रहे हैं. उन्होंने लिखा है, “किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है! खुद ही घर में बंद होकर हाउस अरे’स्ट चिल्लाना, ये सिर्फ @ArvindKejriwal कर सकते हैं.”
बीजेपी सांसद गं’भीर का यह ट्वीट तब आया है, जब किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजर’बंद कर दिया गया है और उनके घर के आगे बैरि’केडिंग कर दी गई है. आप का आरोप है कि ये केंद्रीय गृह मंत्री के इशारे पर किया गया है. कल ही केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया है.
केजरीवाल ने खुद को बताया किसानों का सेवादार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी बीते दिन किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं से बात की, साथ ही खुद को उनका सेवादार बताया। वह कहते हैं कि, हमें किसानों के इस सं’घ’र्ष में साथ देना चाहिए और सभी देश वासियों को मिलकर इनका साथ देना चाहिए। केजरीवाल ने किसानों के साथ इस मुलाकत की फोटोज शेयर करते हुए खास बात लिखी है और किसानों की सेवा करने की बात कही.
आपको बता दें कि, केजरीवाल ने किसानों के भारत बंद का भी खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- किसान भाईयों के इस संघ’र्ष में उनका साथ देते हुए हम सभी देशवासियों को एक सेवादार की तरह उनकी सेवा करनी है। यही नहीं उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा- दिन-रात मेहनत कर हमारे लिए अन्न उगाने वाले किसान भाई आज अपने हक़ की ल’ड़ा’ई ल’ड़ रहे हैं। ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका साथ दें और उनकी सेवा करें आंदोलन स्थल पर जाकर रसोई और मेडिकल जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। किसान भाइयों को किसी चीज़ की दि’क्क’त नहीं होनी चाहिए।
अन्ना हजारे बोले- पूरे देश में चलना चाहिए आंदोलन
अन्ना हजारे ने कहा, ‘‘ मैं देश के लोगों से अपील करता हूं, दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह पूरे देश में चलना चाहिए. सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है और इसके लिए किसानों को सड़कों पर उतरना होगा. लेकिन कोई हिं’सा ना करें.’’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्ना हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सड़कों पर आने और अपना मुद्दा हल कराने का यह ‘‘सही समय’’ है. मैंने पहले भी इस मुद्दे का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा.
सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, कभी मांगें पूरी नहीं करती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारे ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता देने और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने सरकार को सीएसीपी को स्वायत्तता नहीं देने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें ना लागू करने पर आंदोलन की चेता’वनी भी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, कभी मांगें पूरी नहीं करती.’’
दिल्ली से सटे बॉर्डर्स का ऐसा है हाल
सिंघु बॉर्डर पर सबसे ज्यादा किसान डटे हुए हैं और कृषि कानूनों के खिलाफ आज 13वें दिन भी धरना और प्रद’र्शन जारी है. लाखों किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के विरो’ध प्रदर्शन को देखते हुए आज सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पुलिस हजारों की संख्या में बॉर्डर पर मुस्तैद है.
टिकरी बॉर्डर का हाल- कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरो’ध प्रद’र्शन जारी है. यहां बड़ी संख्या में किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कल केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता होगी.