करण जौहर, एकता कपूर के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता पर वायुसेना का अप’मान करने का आरोप लगा है. दरअसल हाल ही में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘AK vs AK’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसके साथ ही अब यह वेब सीरीज विवा’दों में घि’रती नजर आ रही है. दरअसल, अनिल कपूर इस प्रोजेक्ट में अपना ही किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में अधिकतर जगह वो वायुसेना (Indian Air force Angry on Anil Kapoor) की वर्दी पहने दिख रहे हैं.
इस दौरान सेना की वर्दी में अनिल कपूर ने कई जगह पर ऐसे दृश्य फिल्माए हैं जिसको देखकर वायुसेना ने क’ड़ी आप’त्ति जताई है.
जाहिर है इससे पहले एकता कपूर और करण जौहर की फिल्मों में भी सेना और वायुसेना की गलत छवि दिखाने का आरोप लग चुका है. वहीं अब अनिल कपूर भी इस नए विवा’द में फं;स गए हैं. वायुसेना (Indian Air Force Anrgy on Anil kapoor film Scene) के आधिकारिक हैंडल से अनिल कपूर द्वारा पहनी गई वर्दी पर आ’प’त्ति जताई गई है.
वायुसेना के हैंडल ने अनिल कपूर द्वारा पोस्ट किए ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए लिखा, “इस वीडियो में इंडियन एयरफोर्स की वर्दी को गलत तरह से पहना गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वो अनुचित है. ये वीडियो भारत के सश’स्त्र ब’लों के जवानों के व्यवहार संबं’धी मान’दं’डों के अनुरूप नहीं है. जिन सीन में वर्दी को दर्शाया गया है उन सीन्स को हटाया जाए.”इस पोस्ट के साथ वायुसेना ने नेटफ्लिक्स और अनुराग कश्यप को भी टैग किया है.
वायुसेना की इस आप’त्ति पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “हम कभी भी भारत के सश’स्त्र बलों का अप’मान नहीं करेंगे. AK vs AK एक फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके साथी कलाकार अभिनेता के तौर पर अपने ही किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में कहीं भी भारतीय वायुसेना या सश’स्त्र ब’लों को नहीं दर्शाया गया है. हम भारत के वीर जवानों का बहुत सम्मान करते हैं जो देश की रक्षा करते हैं.”
वहीं अब लोगों ने भी अनिल कपूर और फिल्म के मेकर्स के प्रति सोशल मीडिया पर नाराजगी जताना शुरू कर दिया है. लेकिन आलोचना होता देख अनिल कपूर भी सामने आये और उन्होंने एक वीडियो जारी कर अनजाने में इस तरह की गलती के लिए माफ़ी मांगी है.
आपको बता दें कि ‘AK vs AK’ नेटफ्लिक्स पर आने वाला एक प्रोजेक्ट है जिसमें अनिल कपूर और अनुराग कश्यप अपने ही किरदार निभाते नजर आएंगे. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाली है.