किसानों के समर्थन में उतरे धर्मेंद्र, कहा- मुझसे इनका दर्द देखा नहीं जा रहा..सरकार हल निकाले

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी ही और आज 17वां दिन है। सरकार के साथ आर-पार की ल’ड़ा’ई ल’ड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। वहीं किसानों को देश भर से समर्थन भी मिलता नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ ही कई फिल्म स्टार्स भी किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच अब धर्मेंद्र (Dharmendra Raise Voice for farmers) ने भी किसानों के लिए आवाज उठाई और सरकार से अपील कि है कि, वह सरकार की मांगें पूरी करें।

जाहिर है किसानों का आंदोलन लगातर जारी है और उनकी मांग है कि, सरकार कृषि कानून को वापस ले ले. ऐसे में सरकार संग कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई बात न बनने पर आज किसान हाइवे जाम करने वाले हैं. साथ ही देर रात से कई जगह पर टोल को फ्री कर दिया है.

धरम पाजी ने कहा- सरकार कुछ करे

किसानों के समर्थन में उतरे धरम पाजी

अक्सर खेतों में फसल उगाने और किसानों की मिटटी से जुड़े रहने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Raise voice for farmers) किसानों के दर्द को देखकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से कोई हल निकालने की अपील की है. धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा- किसानो का द’र्द देखकर मुझे बहुत दुःख हो रहा है, सरकार से मेरी प्राथना है कि, वह कुछ करे और जल्द हल निकाले। वहीं अब धरम पाजी का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी अभिनेता ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, लेकिन फिर बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा था- ‘सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की सम’स्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, द’र्द होता है ये देखकर.’ धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था. लेकिन फिर अचानक से धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. धर्मेंद्र का ऐसे अचानक ट्वीट डिलीट करना कई लोगों को हैरान कर गया. कई यूजर तो धर्मेंद्र को ट्रोल करने लगे.

किसानों के समर्थन में उतरे ये सितारे

बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों की स्थिति देख बहुत दर्द हो रहा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर ड’र को ख’त्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवा’द जल्द सुलझ जाए.

पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने किसानों के समर्थन में कहा था कि अगर लोग अपने आप से, इंसानियत से प्यार करते हैं तो उन्हें किसानों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने एक ट्वीट से भी समर्थन दिखा सकते हैं, सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है.

 इन फिल्म स्टार ने किया किसानों का समर्थन

वहीं दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों के समर्थन में हैं. उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किए. सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

दिलजीत ने किसानों के लिए दान किये हैं 1 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि, इससे पहले अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी किसानों के बीच सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने की एकता और जज्बे को सलाम करते हुए उनकी जमकर सराहना की. दिलजीत ने कहा- आप लोग इतिहास रच रहे हैं. वहीं इसके बाद उन्होंने सरकार से मांग की थी कि, किसानों की बात मान ली जाए. वह कहते हैं- यहां पर सिर्फ किसानों की और उनके हक़ की बात हो रही है. ट्विटर पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं और मुद्दे को डायवर्ट करने में लगे हुए हैं.

diljit donate 1 crore to farmers

लेकिन आप सब इसपर ध्यान न दें. यह खबर भी सामने आई कि, दिलजीत ने किसानों के लिए 1 करोड़ रुपये भी दान किये। इन पैसों से किसान अपने लिए सर्दी से बचने के लिए कंबल और अन्य चीजें खरीद सकें। वहीं एक एक करके कई लोग देश के अलग-अलग कोनों से किसानों के साथ आकर खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब 8 तारीख को भारत बंद है और उसके अगले दिन सरकार के साथ एक बार फिर वार्ता होनी है.

विजेंद्र सिंह ने कही थी अवार्ड लौटाने की बात

सरकार से कई लोग लगातार कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विजेंदर सिंह (Vijender singh Join Kisan andolan) ने सरकार को चेता’वनी दी है कि अगर इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो फिर वो अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. विजेंदर सिंह हरियाणा दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट में चुनाव भी ल’ड़ चुके हैं. बता दें कि अब तक किसानों की सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Boxer Vijender singh Join Kisan andolan

आपको बता दें कि, किसानों के समर्थन में कई अन्य संगठन भी सामने आ चुके हैं. खबर है कि, भारत बंद में किसानों को अलग-अलग कई यूनियन से साथ मिल रहा है. इस दौरान इमरजेंसी चीजों को छोड़कर पूरी तरह से सब कुछ बंद रहने वाला है.

Leave a Comment