यूपी के किसानों ने खत्म किया आंदोलन! रक्षा मंत्री संग मीटिंग के बाद खोला दिल्ली UP बॉर्डर..

कृषि बिल को वापस लिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसान पिछले काफी समय से डटे हुए हैं. पंजाब हरियाणा के साथ दिल्ली यूपी बॉर्डर (Delhi UP Border Open) पर भी यूपी के किसान लगातार डटे हुए थे. लेकिन अब ऐसा खबर सामने आ रही है कि, यूपी के किसान चिल्ला बॉर्डर (UP Farmers Open Border) से हट गए हैं और जल्द ही आंदोलन ख़त्म कर सकते हैं. बीते दिन उत्तर प्रदेश के किसानों ने दिल्ली यूपी चिल्ला बॉर्डर को खोल दिया। यहां से अब आवागमन शुरू हो गया. इसको देखते हुए अब यह कहा जा रहा है कि, यूपी के किसानों का आंदोलन लगभग ख़त्म हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन यूपी के किसानों ने रक्षा मंत्री से मुलकात की. इसके बाद उन्होंने अपनी कुछ मांगें सरकार के सामने रखी है जिसको स्वीकार किये जाने पर किसान अपना आंदोलन ख़त्म कर देंगे।

दिल्ली यूपी बॉर्डर खोला गया, आवागमन शुरू

जी हां यूपी के किसान नोएडा के सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर से हट गए हैं। नोएडा से दिल्ली के बीच आवागमन शुरू हो गया है। जनता की परेशानी को देखते हुए किसानों ने बॉर्डर से हटने का फैसला लिया है। किसानों और सरकार के बीच कृषि आयोग के गठन को लेकर सहमति बनी है।

सेक्टर-14ए पर भारतीय किसान यूनियन(भानू गुट) के शीर्ष पदाधिकारी अब आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे। हालांकि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप ने नवभारत टाइम्स संग ख़ास बातचीत में कहा कि, अगर सरकार उनकी मांग मान लेती है, तो वह अपना आंदोलन ख़त्म कर देंगे। इसके पीछे उन्होंने बताया है कि, अब राजनीतिक पार्टियां इस आंदोलन को हाई’जैक कर रही हैं, इसलिए वह अपन आन्दोलन ख़त्म करने का फैसला लेने वाले हैं. वहीं नोएडा के सेक्टर-14ए चिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली सीमा में खड़ी आरएएफ, आरपीएफ भी हटाई गई है। बॉर्डर से किसानों के हटने के साथ ही अवगामा सुचारु रूप से शुरू हो गया है.

सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर जमा हैं हजारों किसान

जाहिर है सरकार संग कई दौर की बातचीत होने के बाद भी कोई हल न निकलने से किसानों ने देश भर में प्रद’र्शन करने की बात कह दी थी. इसके बाद 12 तारीख को किसानों ने कई जगह टोल प्लाजा फ्री कर दिए. यही नहीं अब कल यानी 14 तारीख को किसान कई हाइवे ब्लॉ’क करने के साथ ही देश भर के किसान संगठन प्रद’र्शन करने वाले हैं. इसके मद्देनजर भारी फ़ोर्स भी तैनात कर दी गई हैं.

kisan boycott reliance

यही नहीं किसानों ने रिलायंस के प्रोडक्ट्स का पूर्ण बहि’ष्कार करने का भी एलान कर दिया है. उनका कहना है कि, वह पूरी तरह से रिलायंस और जियो को नका’रेंगे। उसके इतर किसानों ने भाजपा नेताओं का घे’राव करने का भी एलान कर दिया है.

पंजाब के DIG ने किसानों के लिए दे दिया इस्तीफा

वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तो वहां हजारों किसान डटे हुए हैं. सरकार के साथ कई दौर की बात होने के बाद भी कोई हल नहीं निकलने से किसान नाराज हैं. उन्होंने अपने आंदोलन को तेज करने की बात कह दी है. वहीं किसानों को देश भर से समर्थन भी मिलता नजर आ रहा है. इसी बीच पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रविवार जाखड़ ने कहा कि उन्होंने नए कृषि कानूनों के विरो’ध और किसानों के समर्थन में अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है.

Punjab DIG Resigned to support Farmers

जाखड़ ने आगे कहा कि उन्होंने शनिवार को राज्य सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए कृषि कानूनों के वि’रोध में पंजाब, हरियाणा और अन्य क्षेत्रों के हजारों किसानों ने विभिन्न दिल्ली बॉर्डर पॉइंट्स बंद किए हुए हैं. दरअसल, किसानों को डर है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें बड़े कॉर्पोरेट्स की “द’या” का मोहताज होने पड़ेगा.

Leave a Comment