किसान आंदोलन को लेकर आज देश के कई शहरों में लोग अनशन पर बैठे नजर आये. किसानों द्वारा एक दिन की भूख हड़’ताल का एलान किये जाने के बाद किसान दिल्ली बॉर्डर पर उपवास पर बैठे। वहीं आप पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी उपवास पर बैठे रहे. इसके बाद शाम को नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं आप नेता संजय सिंह (AAP Leader Sanjay singh) ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशा’ना साधा। यही नहीं इस दौरान उन्होंने सीएम योगी का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा.
ऐसे में अब संजय सिंह के इस विवा’दित बयान के चलते उनकी जबर’दस्त आलोचना होने वाली है. आपको बता दें कि, संजय सिंह इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ पर कई टिप्प;णी कर चुके हैं. लेकिन अब किसान आंदोलन के बहाने उन्होंने फिर से मोदी सरकार और सीएम योगी को निशा’ने पर लिया।
दरअसल आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली में सामूहिक उपवास किया। इस दौरान पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP Leader Sanjay Singh Derogatory comment) ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर ती’खा हम’ला बोला। भाषण के दौरान संजय सिंह यूपी का जिक्र भी ले आए और उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी को ‘शाकाल’ बता दिया। सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें ‘शाकाल’ से ल’ड़ने के लिए यूपी भेजा है जहां ‘शाकाल’ ने उनपर 14 मुक’दमे डाल दिए हैं।
वहीं अब संजय सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि, आज आप पार्टी के नेताओं ने कई शहरों में उपवास पर बैठे। दिल्ली में तो नेताओं ने सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया था.
जावड़ेकर बोले- केजरीवाल जी यह आपका पा’खंड है
किसानों द्वारा भूख हड़’ताल पर बैठने के एलान को आप सरकार ने समर्थन दिया। सभी नेता उपवास पर रहे. वहीं इन सब को लेकर अब प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल पर निशा’ना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- केजरीवाल जी ये आपका पाख’ण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढों’ग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाख’ण्ड ही है.
सामूहिक उपवास पर बैठे आप नेता
आप नेताओं का सामूहिक उपवास कार्यक्रम सुबह शुरू हो चुका है. इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय और अन्य पार्टी नेता दिल्ली पार्टी मुख्यालय में मंच पर उपवास में बैठे. उपवास सुबह 10 बजे शुरू हुआ और करीब शाम 5 बजे तक चला.
बताया गया कि, आप के इस उपवास में म्यूजिशियन का बैंड बुलाया गया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पार्टी आफिस में पहुंचकर उपवास में शामिल हो रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर पर ही उपवास कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि अरविंद शाम 4 बजे पार्टी आफिस पहुचेंगे और अपना उपवास खोल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.