किसान आंदोलन के बीच अब टेलिकॉम कंपनियों के बीच जं’ग सी होती नजर आ रही है. हाल ही में किसानों ने खुले तौर पर एलान किया था कि, वह रिलायंस और JIO का पूर्ण रूप से बहि’ष्कार करेंगे। इसके बाद अब रिलायंस (Reliance JIO takes on Vodafone or Airtel) की तरफ से Vodafone और Airtel पर बड़ा आरोप लगाया गया है कि, अब यह लोग किसान आंदोलन का फायदा उठाकर झूठा प्रचार करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब यह किसान आंदोलन के बीच अब यह एक बड़ा ही दिलचस्प मामला देखने को मिल रहा है जब टेलिकॉम कंपनियों के बीच इस तरह से रूप प्रत्यारोप का दौर शुरू होता नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि, रिलायंस द्वारा लगाए गए आरोप पर एयरटेल की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खा’रिज करते हुए बड़ा बयान दिया है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।
रिलायंस ने वोडा और एयरटेल पर लगाया कस्टमर को डायवर्ट करने का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance JIO file complaint) का आरोप है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल, पंजाब के किसान आंदोलन का फायदा उठा रहे हैं। टेलीकॉम सेक्रेटरी एस के गुप्ता को लिखे खत में रिलायंस जियो ने वोडा-आइडिया और एयरटेल को कट’घरे में खड़ा करते हुए कहा है कि दोनों कंपनियों ने ट्राई के नियमों का उल्लं’धन किया है।
खत में आरोप लगाया गया है कि वोडा-आइडिया और एयरटेल उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए अनै’तिक रास्ते अपना रहें हैं। किसान आंदोलन से उपजे आ’क्रो’श का फायदा फायदा उठाने के लिए यह कंपनियां झूठे प्रचार का सहारा ले रही हैं। रिलायंस जियो का कहना है कि 28 सितंबर को भी उसने ट्राई को एक अन्य पत्र लिख कर आप’त्ति दर्ज कराई थी, पर इसके बावजूद यह दोनों कंपनियां ने कानून को ढें’गा दिखा कर अपने नेगे’टिव प्रचार पर कायम हैं।
एयरटेल ने जियो के आरो’पों को खा’रिज कर दिया
जियो की शिकायत पर एयरटेल ने जियो के उन आरो’पों को खा’रिज कर दिया है कि जियो के ग्राहकों को एयरटेल में पोर्ट कराने के लिए कहा जा रहा है। एयरटेल ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में 25 साल तक ऑपरेट किया। इस अवधि के दौरान कंपनी ने अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा दी। इस दौरान कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों का भी पूरा सम्मान किया।
रिलायंस मॉल और JIO का बहि’ष्कार करेंगे किसान
मोदी सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ख़ा’रिज कर दिया और आंदोलन और तेज होने वाला है. दरअसल, किसान नेताओं ने कहा कि हमें जो प्रस्ताव मिला है उसे हम पूरी तरह से र’द्द करते हैं. यही नहीं किसानों ने अब बड़ा प्रद’र्शन करने का एलान कर दिया है.
साथ ही अब किसान रिलायंस के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा- हम रिलायंस सारे मॉल्स का बहि’ष्कार करेंगे. साथ ही 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घे’रेंगे. पूरे देश में विरो’ध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे.