किसान आंदोलन लगातार जारी है और कृषि बिल को वापस लिए जाने की मांग किसानों की तरफ से जारी है. वहीं अब उनका आंदोलन भी और तेज होता नजर आ रहा है. देश भर से किसानों को समर्थन मिल रहा है और इसी बीच अब अन्ना हजारे ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल अन्ना हजारे (Anna Hazare Stand With Farmers) ने सोमवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को एम एस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने में ‘नाकाम’ रही केन्द्र सरकार के खिलाफ ‘अनशन’ शुरू करने की चेता’वनी दी.
हजारे की अन्य मांगों में कृषि लागत एवं दाम आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्ता प्रदान करना शामिल है. भ्र’ष्टा’चार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले हजारे फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में उपवास पर बैठ गए थे.
किसानों के लिए आमरण अनशन करेंगे अन्ना हजारे
वहीं अब उन्होंने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसानों की मांगें पूरी करने की बात कही है. अन्ना हजारे ने अपने पत्र में साफ कहा है कि, केंद्र सरकार की मांगें मान ले. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वह इस बार किसानों के लिए आम’रण अनशन शुरू करेंगे। हजारे (Anna Hazare do anshan for Farmers) ने तोमर को लिखे पत्र में कहा, ‘केन्द्र ने आश्वासन दिया था कि मांगों को लेकर समिति की रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे. क्योंकि तय तिथि तक कुछ नहीं हुआ है, इसलिये मैं पांच फरवरी 2019 को खत्म किया गया अनशन फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा हूं.’
80 वर्षीय हजारे ने कहा कि जल्द ही केन्द्र सरकार को अनशन की तिथि और स्थान के बारे में बता दिया जाएगा. हजारे ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को निर’स्त करने की मांग को लेकर आठ दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद के दौरान उपवास रखा था. उन्होंने सरकार को सीएसीपी को स्वायत्तता प्रदान करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में नाकाम रहने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी.
पहले एक दिन के लिए भूख हड़’ताल पर बैठे थे
जाहिर है तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हजारे लिखित आश्वासन दिया था कि केन्द्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों तथा अन्य कृषि संबंधी मांगों पर चर्चा के लिये उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी, जिसके बाद उन्होंने अपना उपवास खत्म कर दिया था.
तोमर को लिखे गए हजारे के पत्र को पत्रकारों से साथ साझा किया गया है. इसमें राधामोहन सिंह के उस पत्र को भी संलग्न किया गया है, जिसमें आश्वासन दिया गया था उच्च स्तरीय समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर 30 दिसंबर 2019 तक सौंप देगी.
किसानों के लिए आंदोलन की चेता’वनी दे चुके हैं अन्ना हजारे
आपको बता दें कि, अन्ना हजारे (Anna Hazare Stand with Farmers) इससे पहले भी किसानों के समर्थन में खुलकर बोल चुके हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेता’वनी दी कि अगर किसानों की मांगें अनसुनी रहती है तो वह ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे। किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘लोकपाल आंदोलन’ के दौरान हिला दिया गया था। मैं इन किसानों के विरो’ध को उसी तर्ज पर देखता हूं। अन्ना ने आगे कहा कि किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दिन मैंने रालेगण-सिद्धि में अपने गाँव में एक दिन का उपवास किया था। किसानों की मांगो पर मेरा पूरा समर्थन है।
उन्होंने (Anna Hazare do Jan andolan for Farmers) कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो मैं एक बार फिर ‘जन आंदोलन’ के लिए बैठूंगा, जो लोकपाल आंदोलन के समान ही होगा। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मुख्य रूप से पंजाब के हजारों किसान तीन नए कृषि कानूनों का विरो’ध कर रहे हैं, जो उन्हें लगता है कि निजी क्षेत्र द्वारा उनकी फसलों को कम कीमतों पर खरीदने के लिए उनका शो’षण किया जा सकता है।
रिलायंस मॉल और JIO का बहि’ष्कार करेंगे किसान
मोदी सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ख़ा’रिज कर दिया और आंदोलन और तेज होने वाला है. दरअसल, किसान नेताओं ने कहा कि हमें जो प्रस्ताव मिला है उसे हम पूरी तरह से र’द्द करते हैं. यही नहीं किसानों ने अब बड़ा प्रद’र्शन करने का एलान कर दिया है.
साथ ही अब किसान रिलायंस के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा- हम रिलायंस सारे मॉल्स का बहि’ष्कार करेंगे. साथ ही 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घे’रेंगे. पूरे देश में विरो’ध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे.
धरम पाजी ने कहा- सरकार कुछ करे
अक्सर खेतों में फसल उगाने और किसानों की मिटटी से जुड़े रहने वाले अभिनेता धर्मेंद्र किसानों के दर्द को देखकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से कोई हल निकालने की अपील की है. धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा- किसानो का द’र्द देखकर मुझे बहुत दुःख हो रहा है, सरकार से मेरी प्राथना है कि, वह कुछ करे और जल्द हल निकाले। वहीं अब धरम पाजी का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि, इससे पहले भी अभिनेता ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, लेकिन फिर बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा था- ‘सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की सम’स्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, द’र्द होता है ये देखकर.’ धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था. लेकिन फिर अचानक से धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. धर्मेंद्र का ऐसे अचानक ट्वीट डिलीट करना कई लोगों को हैरान कर गया. कई यूजर तो धर्मेंद्र को ट्रोल करने लगे.