AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पिछले काफी समय से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बिहार में 5 सीट जीतने के बाद से ओवैसी और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं का कॉन्फिडेंस काफी अधिक बढ़ा हुआ नजर आ रहा. जाहिर है ओवैसी बिहार के बाद बंगाल और उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरने का एलान भी कर चुके हैं. इसी बीच अब ओवैसी (Owaisi Takes on Mamta Banerjee) ने ममता बनर्जी के एक बयान पर पल’टवा’र करते हुए बड़ी बात कह दी है. ओवैसी ने कहा कि, अभी कोई पैदा नहीं हुआ है जो उनको खरीद सके.
अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ममता बनर्जी की किस बात पर ओवैसी का पारा इतना हाई हुआ, तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर ममता बनर्जी ने क्या कहा था.
मुझे खरीदने वाला अभी कोई पैदा नहीं हुआ- ओवैसी
जाहिर है इन दिनों बंगाल में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अभी से पूरी ताकत झों’क रखी है. एक तरफ ममता बनर्जी की टीएमसी है, दूसरी तरफ भाजपा इनके बीच जबर’दस्त बयानबाजी देखने को मिल रही है. तो वहीं ओवैसी की बंगाल में एंट्री से राजनीतिक गलियारे में नया मोड़ आ चुका है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi Takes on Mamta Banerjee) ने ममता बनर्जी पर पल’टवार करते हुए कहा कि, ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके.
दरअसल ममता बनर्जी ने बीते दिन जलपाई गुड़ी में एक रैली के दौरान के कहा था कि बीजेपी मुस्लिम वोट के बंटवारे के लिए ओवैसी पर करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसके जवाब में ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ”ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ जो ओवैसी को पैसे से खरीद सके. उनके आरोप निरा’धा’र हैं, वह बे’चै’न हैं. उन्हें अपने घर की चिं’ता करनी चाहिए, उसके बहुत से लोग बीजेपी के साथ जा रहे हैं. उन्होंने बिहार वोटर और जिन्होंने हमें वोट दिया उनका अप’मान किया है.”
ममता बनर्जी ने ओवैसी को लेकर क्या बोला था?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है. ताकि सांप्र’दा’यिक धु’व्री’करण बढ़ाया जा सके और हिंदू-मुस्लिम वोट उनके बीच बंट जाएं. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद घोषणा कि थी की वह अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव में भी उतरेगी.
बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीती थीं. बनर्जी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुस्लिम मतों को विभा’जित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे.
बंगाल चुनाव को लेकर पार्टियों ने झों’की ताकत
गौरतलब है कि, मिशन बंगाल के लिए भाजपा पिछले काफी समय से तैयारी कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं और बंगाल के बड़े नेताओं को 200 सीटों पर जीत का टारगेट दे रखा है. वहीं लगातार भाजपा अध्यक्ष से लेकर कई बड़े नेता बंगाल में दौरा कर रहे हैं और जनता को अपनी तरफ लाने में लगे हुए हैं.
भाजपा की एंट्री से ममता बनर्जी की नींद उड़ी हुई है और वह एक के बाद एक सियासी हम’ले भाजपा नेताओं पर कर रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने भाजपा पर यह बड़ा आरोप लगाया है कि, वह लोग ओवैसी की पार्टी पर करोड़ों रुपये खर्च कर बंगाल में धु’र्वी’करण करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं कांग्रेस अभी पूरी तरह से तैयारी में नजर नहीं आ रही है. राज्य में ट’क्क’र जो देखने को मिलेगी वो टीएमसी और भाजपा के बीच ही होने वाली है. बहरहाल यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पायेगा कि, आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं.