अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “आदिपुरुष’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. इस फिल्म में वह अभिनेता प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन शू’टिंग के बीच सैफ ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. वहीं अब सैफ के साथ एक और मुसी’बत आ गई है. दरअसल यूपी के जौनपुर जिले में एक वकील ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Plea filed against Saif ali khan) और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ प्रभारी सीजेएम पंचम की अदालत में वा’द दा’यर किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील द्वारा दायर किये गए वा’द में सैफ द्वारा दिए गए विवा’दित बयान को आधार बनाया गया है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की ओर से दा’यर वा’द में धार्मिक भावना आ’हत करने का आरोप लगाया है. न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है.
सैफ अली खान पर क्या है आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने एडवोकेट उपेंद्र विक्रम सिंह के जरिए एक याचिका दायर की है, जिसमें धा’रा 156 (3) पर मामला दर्ज हुआ है. याचिका में कहा गया है कि 6 दिसंबर को सैफ ने एक इंटरव्यू में सीता’ह’रण को यह कहकर सही ठहराया था कि लक्ष्मण ने शूर्प’णखा की नाक का’टी थी, जिसके बदले में रावण ने सीता का हर’ण किया था.
उन्होंने कहा कि सैफ अली का इंटरव्यू सनातन धर्म की आस्था पर चो’ट करता है. सनातन धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आ’हत हुई है. वादी ने आ’रो’पियों के खिलाफ मुक’दमा पंजीकृत कराने की मांग की है.
रा’वण का किरदार कर रहे सैफ ने क्या कहा था?
सैफ ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हए कहा था कि, ‘एक दा’नव राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें कम स’ख्ती नहीं है। लेकिन हम उसे मनोरंजन से भरपूर बना देंगे, सीता के अपह’रण और राम के साथ यु’द्ध से पहलुओं और लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सुपर’नखा के साथ नाक का’टने के व्यवहार को दिखाएंगे।’
सैफ अली खान ने फिल्म के अपने किरदार के बारे में कहा कि ‘निर्देशक ओम राउत ने दु’ष्ट चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। एक रा’क्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है. लेकिन यह उतना सख्त नहीं है। हमने इसे मनोरंजन से भरपूर बनाया है। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अप’हरण और राम के साथ यु’द्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक का’ट दी थी।‘ आपको बता दें कि, इस फिल्म में श्री राम की भूमिका में प्रभास नजर आने वाले हैं और यह भी तानाजी की तरह एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
लोगों ने की थी सैफ को फिल्म से हटाने की मांग
वही जब से सैफ अली का यह इंटरव्यू सामने आया, उसके बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जबकि कई यूजर्स ने तो आदिपुरुष के बहि’ष्का’र की मांग की है, ऐसे भी लोग हैं जो हैशटैग #WakeUpOmRaut के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कईयों ने सैफ को फिल्म से हटाने की मांग की है।
यानी एक तरफ सैफ को इस बयान की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कुछ लोगों ने तो सैफ को फिल्म से बाहर ही करने की बात कर दी है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘#Boy’cottAdipurush जब तक यह सैफ अली खान फिल्म का हिस्सा है। तथ्यों को क्यों घुमा रहे हो @omraut ?? सीता अपह’रण को सही ठहराते हुए और रावण को इंसानियत के प्रतीक के रूप दिखाने की बात सच नहीं है।’
ओम राउत कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
वहीं बात करें फिल्म ‘आदि’पुरुष; की तो यह साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है. जिसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं. वहीं, प्रभास राम के रोल में होंगे. पिछले दिनों एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में सैफ ने अपने रोल के बारे में बताया था कि डायरेक्टर ओम फिल्म में रावण का मानवीय पक्ष दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.