85 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ अपने फिल्म करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। जी हां “रेड’ फिल्म में नजर आने वाली 85 वर्षीय अभिनेत्री पुष्प जोशी (pushpa joshi) का नि’धन हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर को साझा करते हुए उनको याद किया।
85 वर्ष की उम्र में फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली पुष्पा जी का हुआ नि’धन
हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक और उम्रदराज अभिनेत्री के रूप में डेब्यू करने वाली ” पुष्पा जोशी” (pushpa joshi) जी का नि’धन हो गया है. बताया जा रहा है कि, बीते दिन वह अपने घर में गिर गई थीं जिसके बाद उनको एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां पर इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि, पुष्पा जी ने 85 वर्ष की उम्र में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म “रेड” से की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ़ हुई थी. वहीं अब उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक है और हर कोई दुःख जाहिर कर रहा है.
फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनके नि’धन की खबर सुन दुःख जताया है. वह कहते हैं कि, यह पल कभी नहीं भूल पाऊंगा। पुष्प जी को फिल्म में निर्देशित करना मेरे करियर का सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है.
फेवीक्विक के एड में भी दिखाया अपना दमदार अभिनय
फेवीक्विक दादी के नाम से पहचानी जानी वली पुष्पा जी को आज हर कोई याद कर रहा है. जाहिर है उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से ही दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बना ली थी. साथ ही कुछ विज्ञापन में भी नजर आने वाली पुष्पा जोशी जी को हर कोई पहचानता है. उनका सबसे लोकप्रिय और चर्चित विज्ञापन “फेवीक्विक” का था जिसके बाद से उनको “फेवीक्विक दादी’ के नामा से भी जाना जाने लगा था.