बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. भाजपा मिशन बंगाल को लेकर पूरे जोर शोर से लगी हुई है और गृह मंत्री से लेकर भाजपा अध्यक्ष का लगातार दौरा हो रहा है. इसी बीच अब ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Takes on BJP) ने भाजपा पर गुस्सा जाहिर किया है और हाल ही में अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. ममता ने बीजेपी को सबसे बड़ी ‘ची’टिंगबा’ज पार्टी’ करार दिया है और अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी पल’टवा’र किया।
बीजेपी बंगाल में हो रही सियासी हिं’सा को लेकर हम’ला’वर है. ऐसे आरोपों को काउं’टर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) को बार-बार फ्रंट पर आना पड़ रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.
अमित शाह पर ममता का पलटवा’र
जाहिर है हाल ही में अमित शाह बंगाल में दो दिन के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने रैली और रोड कर ममता बनर्जी पर जमकर हम’ला बोला। वहीं इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ताजा बयान के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee takes on BJP) ने पलट’वा’र करते हुए बीजेपी को ची’टिंगबा’ज पार्टी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है, ‘बीजेपी राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है.
ममता बनर्जी ने कहा- अमित शाह यहां आये और उन्होंने जितने भी आरोप लगाए सब बेबुनियाद हैं. वह कहते हैं कि, यह कोई विकास ही नहीं हुआ है, जबकि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास करवाया है
CAA-NRC पर बोलीं ममता, हर रिफ्यूजी देश का नागरिक
यही नहीं ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का तब से विरो’ध कर रहे हैं, जब से उसे कानून बनाया गया है। वे (बीजेपी) नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते, उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं’. ममता ने देश में बांग्लादेश से आए लोगों का नाम लिए बगैर कहा कि इस धरती पर मौजूद हर रिफ्यूजी देश का नागरिक है.
हमारा राज्य हर क्षेत्र में नंबर 1 है- ममता
ममता बनर्जी ने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में ‘शून्य’ है, लेकिन हम MSME में नंबर वन हैं. उन्होंने कहा, ‘हम ग्रामीण सड़कों का निर्माण नहीं कर सकते, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं. यह जानकारी भारत सरकार की है. जाहिर है अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाए थे और राज्य के लोगों के हित में काम न करने की बात कही थी.
साथ ही शाह ने कहा था कि, ममता दीदी की वजह से राज्य के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. वह बंगाल की जनता से अपील करते हैं कि, आप लोगों ने सभी को 10 15 साल दिए हैं. अब आपको परिवर्तन करना है तो हमें भी एक बार मौका दें.
शाह ने तेज कर दी चुनाव की तैयारी
मिशन बंगाल के लिए भाजपा की रणनीति तय हो चुकी है और सभी नेता जोर शोर से बंगाल फतह करने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिनों का दौरा किया और कई रोड शो और रैली के माध्यम से भाजपा के चुनावी अभियान को धा’र देने की कोशिश की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान उनपर गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरी गईं और “जय श्रीराम” के नारे लगाए गए। कभी वाम’पंथ का गढ़ रहा और फिर ममता बनर्जी का दुर्ग बने बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे शाह ने दावा किया भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं।
शाह बोले- चुनाव आते आते ममता बनर्जी की पार्टी खाली हो जायेगी
अमित शाह ने राज्य की जनता के हित में बात करते हुए आगे कहा- आज ममता दीदी की वजह से राज्य के लोगों को केंद्र की कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. शाह कहते हैं- यहां के किसानों को 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे, स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए मैं आपसे कहता हूं आप लोग परिवर्तन चाहते हैं तो एक बार भाजपा को जरूर मौका दें.
गृह मंत्री ने आगे कहा- ममता दीदी आप कान खोलकर सुन लें, आने वाले समय में जब चुनाव परिणाम आएंगे तो देखना भाजपा को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। आप कहती हैं कि, हम पार्टी को तो’ड़ रहे, लेकिन नेता खुद ब खुद भाजपा में आ रहे हैं. जैसे आपने कांग्रेस छोड़कर अपना दल बनाया था. आप भी तो पहले कांग्रेस में थीं फिर अपनी टीएमसी पार्टी बनाई।
PK का भाजपा को खुला चैलेंज
प्रशांत किशोर ने आज अमित शाह के 200 सीटें जीतने के दावे को लेकर बड़ा हम’ला बोला है. उन्होंने कहा- भाजपा को दावे कर रही है, वह बिलकुल गलत हैं. बंगाल में भाजपा को डबल डिजिट पाने में भी भारी संघ’र्ष करना पड़ेगा। वह कहते हैं कि, अगर मेरा दावा गलत हो गया तो फिर मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। ऐसे में अब पीके के इस दावे से सियासी बयानबाजी फिर से शुरू हो गई है. बहरहाल सब कुछ आने वाले समय में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही साफ होगा कि, बंगाल की जनता ने किसपर भरोसा जताया।
प्रशांत किशोर ने अपने उसी ट्वीट में एक तरह से भाजपा को चुनौती भी दी है। प्रशांत किशोर ने अपने इस ट्वीट को सेव करने की अपील की है और ऐलान किया कि अगर भाजपा का प्रद’र्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर का यह ऐलान इसलिए भी अहम है, क्योंकि भाजपा ने बंगाल में मिशन 200 का लक्ष्य रखा है।