जम्मू कश्मीर में भी खिल रहा कमल! DDC चुनाव में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी.. देखें आंकड़े

एक तरफ जहां अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ आज जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव की मतगणना चल रही है और भारतीय जनता पार्टी (BJP Leading in Jammu kashmir DDC Election) खेमा काफी उत्साहित नजर आ रहा है। अब तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा 38 सीटोें पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार गठबंंधन 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी व अन्य दलों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया है।

गौरतलब है कि, जब यह अलायंस बना था उस समय काफी सियासी बयानबाजी देखने को मिली थी. कश्मीर की पार्टियों ने मिलकर एक साथ डीडीसी चुनाव में ऊतरे। वहीं अब इस चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों के साथ ही अब जम्मू कश्मीर में भी कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है.

कश्मीर में भी खिल रहा कमल!

कश्मीर में भी खिल रहा कमल

कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में 30 सीटों के रुझान में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 11 सीटों पर बढ़त बनाए है, लेकिन भाजपा भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है। पीपुल्स एलायंस 11 पर, भाजपा 9 सीटों पर आगे है। कांग्र्रेस दो, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी 3 और अन्य 5 सीटों पर आगे है।

अब तक जो रुझान सामने आये हैं उसमे भाजपा गुपकार गठबंधन से आगे निकलती नजर आ रही है. जम्मू में भाजपा के पास 17 सीटें हैं, तो वहीं गुपकर के पास 13 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कश्मीर में भाजपा और गुपकार को लगभग बराबर सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में रुझान देखें तो भाजपा का परचम लहराता दिख रहा है. देखना होगा कि, अंतिम नतीजे आने तक कौन से पार्टी आगे निकलती है.

370 खत्म होने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खा’त्‍मे के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। एकजुट होकर चुनाव में उतरे विपक्ष के लिए यह चुनाव अस्तित्व का मसला है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार पूर्ण तौर पर भाजपा बनाम अन्य हो गया। भाजपा ने प्रचार में साबित करने का प्रयास किया कि वह कश्मीर में मजबूती से उतर रही है। नियंत्रण रेखा से सटे दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में रैलियों ने इन चुनावों को काफी रोचक बना दिया।

कश्मीर में भी खिल रहा कमल

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने माना कि इस बार कश्मीर उनके फोकस में था और विकास की उम्मीद पाले लोगों का भाजपा को काफी समर्थन मिला भी। अभी हम आंकड़ों में नहीं जाना चाहते लेकिन निश्चित तौर पर डीडीसी चुनावों के परिणाम कश्मीर में बदलाव की नींव को और अधिक मजबूत करेंगे।

कश्मीर में भाजपा ने दिखाया दम

कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 75 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा दमदार प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Gupkar vs BJP in DDC election

पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 17 सीटों पर बढ़त बनाए है। पीपुल्स एलायंस के नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार शोपियां में विजयी रही। कांग्र्रेस छह, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी 4 और अन्य 17 सीटों पर आगे है।

Leave a Comment